स्थिति गंभीर, किसी की गिरफ्तारी नहीं

मामला : आदित्यपुर में टेंपो चालक को गोली मारने कावरीय संवाददाता, जमशेदपुर/आदित्यपुरआदित्यपुर में भाड़ा लेकर गये परसुडीह के टेंपो चालक नीरज कुमार को गोली मारने के मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. नीरज की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. वह बात करने की स्थिति में नहीं है. आदित्यपुर पुलिस जांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2015 11:02 PM

मामला : आदित्यपुर में टेंपो चालक को गोली मारने कावरीय संवाददाता, जमशेदपुर/आदित्यपुरआदित्यपुर में भाड़ा लेकर गये परसुडीह के टेंपो चालक नीरज कुमार को गोली मारने के मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. नीरज की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. वह बात करने की स्थिति में नहीं है. आदित्यपुर पुलिस जांच में जुटी है. पुलिस परसुडीह स्थित नीरज के घर पर गयी और परिवार वालों को बयान लिया. पुलिस को दिये बयान में परिवार वालों ने कहा कि गोली लगने के कारणों की जानकारी उन्हें नहीं है. पुलिस ने टीएमएच जाकर चिकित्सकों से बातचीत भी की. पुलिस ने घटना स्थल पर भी मामले की छानबीन की. पुलिस को घटनास्थल को लेकर संदेह है. ज्ञात हो कि नीरज को गुरुवार की रात करीब डेढ़ बजे आदित्यपुर थानांतर्गत इमली चौक के पास बदमाशों ने गोली मार दी थी. गोली सीने से पार हो गयी थी. घायल नीरज ने एमजीएम अस्पताल में बताया था कि वह भाड़ा लेकर गया था. भाड़ा मांगने पर विवाद हो गया. इसके बाद उसे गोली मार कर यात्री बना अपराधी भाग गया. घायल स्थिति में वह घर पहुंचा. वहां से परिजन एमजीएम लाये. यहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे टीएमएच रेफर कर दिया गया था.

Next Article

Exit mobile version