संवाददाता, जमशेदपुर मुख्यमंत्री रघुवर दास एक फरवरी (रविवार) की सुबह 11 बजे मानगो डिमना रोड में मून सिटी से सटे नव निर्मित केके ओंचार्ड अकादमी (अंग्रेजी माध्यम स्कूल) के भवन का उद्घाटन करेंगे. समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय उपस्थित रहेंगे. उक्त जानकारी केके एजुकेशनल ट्रस्ट के ट्रस्टी विकास सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि तेजी से विकसित हो रहे मानगो में केके ओंचार्ड अकादमी अंग्रेजी माध्यम स्कूल की कमी पूरा करेगी. अकादमी के प्राचार्य जे बेलापानी हैं. इन्हें राजेंद्र विद्यालय सहित कई स्कूलों में प्राचार्य के रूप में सेवा देने का चार दशक का अनुभव है. श्री सिंह ने बताया कि बच्चों में क्वालिटी एजुकेशन देने के लिए सभी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध रहेगी. विद्यालय भवन में 21 कमरे तैयार एवं सुसज्जित हैं. 14 कमरों का आगे निर्माण की योजना है. सभी कमरे वातानुकूलित है. 30 विद्यार्थी प्रत्येक कमरे में पढ़ेंगे. विद्यालय भवन में प्रतीक्षालय सहित ऑडियो विजुवल रूम, प्रैक्टिकल कक्ष, लाइब्रेरी कक्षा व अन्य सुविधाएं उपलब्ध रहेगी.
Advertisement
मुख्यमंत्री कल करेंगे केके ओंचार्ड का उद्घाटन
संवाददाता, जमशेदपुर मुख्यमंत्री रघुवर दास एक फरवरी (रविवार) की सुबह 11 बजे मानगो डिमना रोड में मून सिटी से सटे नव निर्मित केके ओंचार्ड अकादमी (अंग्रेजी माध्यम स्कूल) के भवन का उद्घाटन करेंगे. समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय उपस्थित रहेंगे. उक्त जानकारी केके एजुकेशनल ट्रस्ट के ट्रस्टी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement