सोनारी में पुलिस पर पथराव (ऋषि गया है)
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसोनारी रूपनगर में सुरक्षा की दृष्टि से तैनात पुलिस और पेट्रोलिंग पार्टी पर जयदीप की हत्या से आक्रोशित लोगों ने पथराव किया. सूचना पाकर सिटी एसपी कार्तिक एसपी समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंचा. हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले सभी लोग अपने घरों में घुस गये थे. जानकारी के मुताबिक जयदीप […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसोनारी रूपनगर में सुरक्षा की दृष्टि से तैनात पुलिस और पेट्रोलिंग पार्टी पर जयदीप की हत्या से आक्रोशित लोगों ने पथराव किया. सूचना पाकर सिटी एसपी कार्तिक एसपी समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंचा. हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले सभी लोग अपने घरों में घुस गये थे. जानकारी के मुताबिक जयदीप की मौत के बाद रूपनगर में सुबह से ही पुलिस तैनात की गयी थी. रात 10 बजे के बाद उसका अंतिम संस्कार कर लोग घर लौटे. इस बीच कुछ युवकों की पुलिस के साथ पहले बकझक हुई. बाद में जमकर पथराव हुआ. सोनारी पुलिस की जीप पर बैठे पुलिस अधिकारियों को महिलाओं ने डंडा लेकर दौड़ाया. पथराव को देखते हुए कुछ देर के लिए तैनात पुलिस वहां से हट गयी, लेकिन बाद में और पुलिस फोर्स आने पर पुन: रुपनगर में पुलिस तैनात कर दी गयी. वहीं दूसरी तरफ पुलिस पथराव की घटना से साफ इनकार कर रही है.