Tata Motors जमशेदपुर प्लांट में 3 दिन का ब्लॉक क्लोजर, 4 दिन बाद खुलेगी कंपनी, जानें कारण

टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट में तीन दिनों के ब्लॉक क्लोजर की घोषणा हुई है. अब प्लांट 28 सितंबर को खुलेगा. इसको लेकर प्लांट हेड के आदेश से सर्कुलर जारी किया गया है. ब्लॉक क्लोजर होने से वाहनों का उत्पादन ठप रहेगा.

By Samir Ranjan | September 21, 2022 5:35 PM
an image

Jharkhand News: टाटा मोटर्स (Tata Motors) जमशेदपुर प्लांट में प्रबंधन ने तीन दिन (24, 26 और 27 सितंबर, 2022) को ब्लॉक क्लोजर (कंपनी के शब्दों में सस्पेंशन ऑफ वर्क) लिया है. 25 सितंबर को रविवार होने के कारण यह प्लांट चार दिन बाद यानी 28 सितंबर को खुलेगा. बुधवार को टाटा मोटर्स के प्लांट हेड के आदेश से इस संबंध में सर्कुलर जारी किया गया है.

Tata motors जमशेदपुर प्लांट में 3 दिन का ब्लॉक क्लोजर, 4 दिन बाद खुलेगी कंपनी, जानें कारण 2

वाहनों का उत्पादन रहेगा ठप

कंपनी के जारी सर्कुलर में कहा गया कि 24 से 27 सितंबर तक कंपनी बंद होने से कंपनी में वाहनों का उत्पादन पूरी तरह से ठप रहेगा. ब्लॉक क्लोजर का सीधा असर आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया के 800 कंपनियों पर पड़ेगा जो सीधे टाटा मोटर्स पर आश्रित हैं.

करीब डेढ़ लाख मजदूर होंगे प्रभावित

आदित्यपुर की इन कंपनियों से टाटा मोटर्स कंपनी को फोर्जिग, कास्टिंग, मशीन, रिम, नट-बोल्ट, रबर के सामान, कास्टिंग, फाइबर आदि सामानों की सप्लाई होती है. इसके अलावा टाटा कमिंस, गाेविंदपुर स्थित स्टील स्ट्रिप्स व्हीलस कंपनी शामिल है. इन कंपनियों में प्रत्यक्ष रूप से 50 हजार और अप्रत्यक्ष रूप से 1.50 लाख मजदूर सीधे तौर पर प्रभावित होंगे.

Also Read: जमशेदपुर के Tata Motors का आया Bonus, कर्मियों को मिलेंगे अधिकतम 51500 रुपये,तार कंपनी में भी बोनस समझौता

30 सितंबर को रिटायर होंगे एबी लाल

मालूम हो कि पिछले दिनों टाटा मोटर्स कंपनी के उपाध्यक्ष (ऑपरेशन) एबी लाल टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन (Tata Motors Workers Union) के कमेटी मेंबर्स से मिले थे. इस दौरान उन्होंने कहा था कि कंपनी हित में प्रबंधन के साथ-साथ यूनियन और सभी कर्मियों को सोचना होगा. सभी के सहयोग से ही कंपनी निरंतर आगे बढ़ेगी. बता दें कि श्री लाल आगामी 30 सितंबर, 2022 को रिटायर हो रहे हैं. अपने रिटायरमेंट से पहले टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के सदस्यों से भेंट किया था.

कर्मियों को मिला बोनस का तोहफा

इधर, विश्वकर्मा पूजा से एक दिन पहले टाटा मोटर्स के कर्मियों को बोनस का तोहफा मिला है. टाटा मोटर्स के 5,600 स्थायी और 3,700 बाई सिक्स कर्मचारियों को बोनस का लाभ मिलेगा. वहीं, इस साल कंपनी ने 201 बाई सिक्स कर्मियों को स्थायी किया है.

Exit mobile version