EXCLUSIVE: जमशेदपुर को 3 नई सौगात, 614 करोड़ से बनेगा ‘सिटी ट्रांसपोर्ट सिस्टम’, डीपीआर तैयार

जमशेदपुर को तीन नई सौगात मिलने वाली है. शहर में 614 करोड़ से ‘सिटी ट्रांसपोर्ट सिस्टम’ बनेगा. दो नए बस स्टैंड बनाने की तैयारी है, जिसका डीपीआर तैयार है. इसके अलावा ई-रिक्शा के लिए चार्जिंग प्वाइंट भी होगा. शहर में कई ऐसे काम किए जा रहे हैं, जिससे सुविधाएं बढ़ेंगी. पढ़े विस्तार में...

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2024 7:00 PM

जमशेदपुर, ब्रजेश सिंह/ अशोक झा : जमशेदपुर में सिटी ट्रांसपोर्ट सिस्टम विकसित किया जायेगा. इसको लेकर वृहद प्रोजेक्ट तैयार किया गया है, जिसमें एक से दूसरी जगह तक जाने के लिए वाहन का इंतजाम किया जायेगा. इससे शहर में यातायात व्यवस्था बेहतर होगी. प्रोजेक्ट में छह स्थानों को चिह्नित कर अलग-अलग प्वॉइंट तैयार किये गये हैं. जमशेदपुर अक्षेस के लिए सीएमसी (क्रेडिबल मैनेजमेंट एंड कंसल्टेंट प्राइवेट लिमिटेड) ने डीपीआर तैयार किया है. सभी बस और ऑटो स्टैंड में पीने के पानी की व्यवस्था और ई-रिक्शा के लिए चार्जिंग प्वॉइंट लगाने का प्रस्ताव है.

1. एग्रिको और सूर्य मंदिर के पास नये बस स्टैंड का प्रस्ताव

जमशेदपुर में साकची बस स्टैंड 1.5 एकड़ में है. सीतारामडेरा भुइयांडीह बस स्टैंड 3.5 एकड़ में है. सर्वे रिपोर्ट में कहा गया है कि एग्रिको मैदान के पास के पुराने परिवहन बिल्डिंग की 2.5 एकड़ भूमि और जेएनएसी के डंपिंग यार्ड सिदगोड़ा सूर्य मंदिर के पास 2.5 एकड़ में अलग से बस स्टैंड बनाने का प्रस्ताव है. वर्तमान में साकची बस टर्मिनल से सुबह आठ से रात आठ बजे तक लगभग 75 मिनी बसें चलती हैं. बसों की संख्या और बढ़ाने की जरूरत बतायी गयी है. योजना पर करीब 614 करोड़ रुपये खर्च होंगे.

इन इलाकों से चलेंगी बसें
  1. साकची बस टर्मिनल से हुडको लेक पार्क जेम्को वाया टेल्को

  2. साकची से टाटानगर रेलवे स्टेशन

  3. साकची बस स्टैंड से कदमा रामजनमनगर आउटर रिंग रोड

  4. साकची बस स्टैंड से रामनगर वाया सोनारी एयरपोर्ट

  5. कपाली कमारगोड़ा से टाटानगर रेलवे स्टेशन वाया बिष्टुपुर

  6. कांड्रा से बारीडीह वाया स्ट्रेट माइल रोड

  7. साकची बस स्टैंड से पारडीह चौक वाया ओल्ड पुरुलिया रोड

  8. साकची बस स्टैंड से पारडीह चौक वाया न्यू पुरुलिया रोड

  9. साकची बस स्टैंड से डिमना चौक वाया डिमना रोड

  10. एग्रिको बस टर्मिनल से छोटा बांकी एनएच 18

  11. एग्रिको बस स्टैंड से डिमना लेक वाया डिमना रोड

  12. एग्रिको बस स्टैंड से चांडिल बाजार बस स्टैंड वाया न्यू पुरुलिया रोड

  13. एग्रिको बस स्टैंड से चांडिल बाजार बस स्टैंड वाया डोबो रोड

  14. एग्रिको बस स्टैंड से कांड्रा बस स्टैंड वाया मरीन ड्राइव

  15. एग्रिको बस स्टैंड से कांड्रा बस स्टैंड वाया टाटा से कांड्रा

  16. एग्रिको बस स्टैंड से हाता एसएच 06

  17. एग्रिको बस स्टैंड से रेलवे स्टेशन वाया गोलमुरी और कालीमाटी रोड

  18. साकची बस स्टैंड से सिदो कान्हू चौक भुइयांडीह वाया ह्यूम पाइप रोड

  19. एग्रिको बस स्टैंड से पंचायत भवन हुरलुंग

  20. एग्रिको बस स्टैंड से एग्रिको बस टर्मिनल वाया बिरसानगर व गोलमुरी रोड

ई-रिक्शा के लिए भी चार्जिंग प्वाइंट, ये स्थान चिह्नित
  1. साकची गोलचक्कर से आठ रूट

  2. टाटानगर स्टेशन गोलचक्कर से नौ रूट

  3. बिष्टुपुर बाजार से आठ रूट

  4. टीएमएच के पास से आठ से 10 रूट

  5. मानगो बस स्टैंड से 10 रूट

  6. जुगसलाई जंक्शन से 10 रूट

184 बसें चलेंगी
  • 86 मिनी बस

  • 48 स्टैंडर्ड नन एसी डीजल बस

  • 40 मिनी एसी इवी बस

  • 10 मिनी नन एसी बस

2. टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क का बदल जायेगा नक्शा

जमशेदपुर टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क (चिड़िया घर) का स्वरूप बदलने वाला है. वर्ष 2020 में तैयार किये गये मास्टर प्लान को 2024 में धरातल पर उतारा जायेगा. पार्क में हाइना, तितली, एमू, अस्ट्रिच, बर्ड, मेंड्रिल, तेंदुआ, मोर, हॉग डियर, बार्किंग डियर, नीलगाय को दूसरी तरफ शिफ्ट किया जायेगा. योजना के अनुसार, शाकाहारी जानवरों को एक स्थान पर रखा जायेगा. बंदरों के पिंजरे का विस्तार होगा. जेब्रा के रहने का घेरा और विकसित किया जायेगा. हिप्पो और पानी में रहने वाले पक्षियों को यथावत रखा जायेगा. इसके अलावा स्टाफ मैनेजमेंट सेंटर, जू वर्कशॉप, पोस्टमार्टम, जानवरों के लिए शव जलाने की व्यवस्था, नेचर एजुकेशन सेंटर व बोटिंग, फूट स्टोर, क्वारंटाइन एरिया, रोज गार्डेन, प्रशासनिक भवन, अस्पताल कांप्लेक्स, पेयजल के लिए चार रेन शेल्टर, तीन विजिटर टाॅयलेट और दो फूड कोर्ट बनाये जा रहे हैं. इससे पहले इंट्री गेट को बदला जा चुका है. घड़ियाल और मगरमच्छ का स्थान बदला गया है.

Exclusive: जमशेदपुर को 3 नई सौगात, 614 करोड़ से बनेगा ‘सिटी ट्रांसपोर्ट सिस्टम’, डीपीआर तैयार 2
सेंट्रल जू अथॉरिटी ने योजना को दी मंजूरी
सारी योजनाओं पर विस्तार से काम किया जा रहा है. जूलॉजिकल पार्क के नये नक्शे पर काम तेजी से चल रहा है. हर हाल में वित्तीय वर्ष 2024-2025 तक योजना को पूरा कर लिया जायेगा.
चाणक्य चौधरी, वाइस प्रेसिडेंट, टाटा स्टील
3. मानगो और कपाली में आज से डोर-टू-डोर कचरा उठाव

कपाली नगर परिषद और मानगो नगर निगम में मंगलवार से डोर टू डोर कचरा कलेक्शन का काम शुरू हुआ. इससे लगभग 10 हजार से अधिक घरों को फायदा होगा. वहीं, 31 जनवरी तक जमशेदपुर अक्षेस, जुगसलाई और आदित्यपुर से भी कचरा उठाव का काम शुरू हो जायेगा. क्यूब आदित्यपुर वेस्ट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड यह काम करेगी. एजेंसी के झारखंड प्रोजेक्ट हेड निलंजन चंदा ने यह जानकारी दी. पांचों नगर निकायों में कचरा कलेक्शन शुरू होने से स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में इन निकायों की रैंकिंग में सुधार होगा. एजेंसी के अनुसार, खैरबनी में 40 एकड़ में प्रस्तावित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का निर्माण कार्य दूसरे चरण में होगा. 78 करोड़ की लागत से प्लांट बनना है. तीन एजेंसी क्यू बायो एनर्जी, सुकेंदा इन्फोटेक और एमएसजीपी इंफ्रा काम कर रही हैं. प्लांट का प्रबंधन क्यूब आदित्यपुर वेस्ट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड को मिला है. समझौते के तहत 20 वर्षों तक एजेंसी को प्लांट का रख रखाव करना है.

Also Read: RRR थीम पर अव्वल आयेगा जमशेदपुर, बायोमाइनिंग सिस्टम से मिलेगी बेहतर रैंकिंग

Next Article

Exit mobile version