बिहार बस से 6.60 किलो गांजा ले जाने की थी तैयारी, तीन गिरफ्तार
6.60 किलो गांजा के साथ तीन युवक गिरफ्तार
फोटो है जमशेदपुर. ओडिसा से बिहार में गांजा की तस्करी का कारोबार थम नहीं रहा है. ओडिशा से ट्रेन से 6.60 किलो गांजा लेकर टाटानगर स्टेशन पर उतरने के बाद तीन तस्कर शुक्रवार को भुइयांडीह बस स्टैंड में पहुंचे. वे बस से उक्त गांजा को बिहार के भभुआ ले जाने की तैयारी में थे. इसी बीच पुलिस को इसकी भनक लग गयी. पुलिस टीम ने बस स्टैंड में छापामारी की. छापामारी के क्रम में पुलिस ने तीनों युवकों को कंधे पर बैग लेकर घूमते देखा. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवकों में बिहार के भभुआ जिला अंतर्गत भोपतपुर निवासी प्रवीण सिंह, भरत सिंह और पीयुष सिंह शामिल है. सीतारामडेरा थाना में पूछताछ के बाद शनिवार को सीतारामडेरा थाना की पुलिस ने गिरफ्तार युवकों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. मालूम हो कि कुछ दिनों पूर्व भी पुलिस ने बस स्टैंड और बस से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया था. उक्त गांजा को भी ओडिशा से बिहार ले जाया जा रहा था.