30 बच्चे सीख रहे हैं हैंडबॉल के गुर
जमशेदपुर. टाटा स्टील खेल विभाग की ओर से जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में समर कैंप का आयोजन किया गया है. कैंप में बच्चों को हैंडबॉल की ट्रेनिंग भी दी जा रही है.
जमशेदपुर. टाटा स्टील खेल विभाग की ओर से जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में समर कैंप का आयोजन किया गया है. कैंप में बच्चों को हैंडबॉल की ट्रेनिंग भी दी जा रही है. कुल 30 बच्चों को अंतरराष्ट्रीय कोच हसन इमाम मलिक और फिरोज खान हैंडबॉल के बेसिक के अलावा गेम प्लान, मूवमेंट और मैच प्रेशर हैंडल करने की जानकारी दे रहे हैं. कैंप में बच्चोंं को फिट रहने व स्टेमिना बढ़ाने के लिए भी अलग-अलग तकनीक बताया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि हैंडबॉल खेल की उत्पत्ति बिहार-झारखंड में जमशेदपुर से हुई है. इस खेल के जरिये सबसे अधिक खिलाड़ी ने सरकार व गैर सरकारी संस्था में नौकरी हासिल की है. एक आंकड़े के मुताबिक 60 हैंडबॉल खिलाड़ी वर्तमान में सरकारी नौकरी कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है