Jamshedpur news.
उपायुक्त के निर्देश पर जिले में खनिजों के अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन की रोकथाम के लिए खनन टास्क फोर्स द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में जिला अंतर्गत विभिन्न थाना क्षेत्रों में की गयी कार्रवाई के दौरान करीब 30 हजार सीएफटी, जो अवैध रूप से स्टॉक किया गया था, उसे जब्त किया गया. वहीं बिना खनिज परिवहन चालान के भी दो वाहन पकड़े गये. इस दौरान श्याम सुंदरपुर थाना अंतर्गत मौजा बड़तोलिया में 4,500 सीएफटी बालू एवं ग्राम डाकुई में 4,000 सीएफटी बालू का अवैध भंडारण पाया गया, जिसे जब्त करते हुए राजेश टुडू को जिम्मेनामा पर सौंपा गया एवं ग्राम चंदनपुर में विभिन्न स्थानों पर 8,000 सीएफटी बालू, 9,000 सीएफटी बालू एवं 5,000 सीएफटी बालू अवैध रूप से भंडारित पाया गया, जिसे जब्त करते हुए हिरेन चंद्रपाल को सौंपते हुए श्यामसुंदरपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गयी. साथ ही गुड़ाबांदा थाना अंतर्गत बालू लदे वाहन संख्या जेएच13-सी 7478, जेएच-05-बीवाइ 5480 दोनों वाहनों को बिना खनिज परिवहन चालान के परिवहन करते हुए पाया गया. दोनों वाहनों को गुड़ाबांदा थाना को सुपुर्द करते हुए प्राथमिकी दर्ज की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है