पंचायत के सहयोग से मिले प्रेमी युगल

फोटो जादू-1- मामले को सुलझाते पंचायत के लोग व ग्रामीण।प्रतिनिधि, जादूगोड़ाजादूगोड़ा थाना क्षेत्र के शांखोडीह गांव में रहने वाले एक प्रेमी युगल की शादी पंचायत द्वारा सामाजिक रीति रिवाज से साथ करायी जायेगी. शनिवार को पंचायत ने युवती को अपने प्रेमी युवक के साथ रहने की अनुमति दी तथा उचित समय पर शादी कराने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2015 6:03 PM

फोटो जादू-1- मामले को सुलझाते पंचायत के लोग व ग्रामीण।प्रतिनिधि, जादूगोड़ाजादूगोड़ा थाना क्षेत्र के शांखोडीह गांव में रहने वाले एक प्रेमी युगल की शादी पंचायत द्वारा सामाजिक रीति रिवाज से साथ करायी जायेगी. शनिवार को पंचायत ने युवती को अपने प्रेमी युवक के साथ रहने की अनुमति दी तथा उचित समय पर शादी कराने की बात कही. ग्राम प्रधान भोलाराम माझी ने बताया कि गांव का तपन कर्मकार और गीता कालिंदी के बीच 2013 से ही प्रेम प्रसंग है. इसकी भनक लगने पर पिछले वर्ष दोनों के मिलने पर परिजनों ने रोक लगा दी थी. इस बीच लड़की की शादी तय हो गयी, मगर तपन ने वर पक्ष से मिल कर बता दिया कि जिस लड़की से वे शादी कर रहे हैं, उसके साथ उसका प्रेम संबंध है, जिससे शादी रूक गयी थी. बताया जाता है कि दो दिन पहले गुरुवार को तपन और गीता भाग गये थे. दूसरे दिन शुक्रवार को दोनों लौटे, तो उनके घरवालों के बीच झगड़ा हो गया. इसकी जानकारी मिलने पर गांव के लोगों ने पंचायत बुलाई और प्रेमी युगल की शादी कराने का निर्णय सुनाया. पंचायत के बाद गीता अपने प्रेमी के साथ है. जल्द ही दोनो की शादी कराने की बात कही गयी है. मौके पर सुनील टुडू, गुरुचरण उपाध्याय, गोपाल कैवतार्े, कृष्णा महतो, सपन सोरेन सहित कई ग्रामीण मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version