वेतन समझौता मुद्दे को लेकर एक हुए चारों श्रमिक संगठन
फोटो जादू-2- बैठक करते चारों श्रमिक संगठनों के लोग.प्रतिनिधि, जादूगोड़ालंबित वेतन समझौते को लेकर चारों श्रमिक संगठनों के नेता फिर से सक्रिय हो गये. शनिवार को यूसिल जादूगोड़ा कॉलोनी स्थित गेस्ट हाउस में जादूगोड़ा लेबर यूनियन, यूरेनियम मजदूर संघ, यूरेनियम कामगार यूनियन और सिंहभूम यूरेनियम मजदूर यूनियन के पदाधिकारियों ने बैठक की. इसमें तय हुआ […]
फोटो जादू-2- बैठक करते चारों श्रमिक संगठनों के लोग.प्रतिनिधि, जादूगोड़ालंबित वेतन समझौते को लेकर चारों श्रमिक संगठनों के नेता फिर से सक्रिय हो गये. शनिवार को यूसिल जादूगोड़ा कॉलोनी स्थित गेस्ट हाउस में जादूगोड़ा लेबर यूनियन, यूरेनियम मजदूर संघ, यूरेनियम कामगार यूनियन और सिंहभूम यूरेनियम मजदूर यूनियन के पदाधिकारियों ने बैठक की. इसमें तय हुआ कि वेतन समझौता जल्द संपन्न कराने के लिए प्रबंधन पर दवाब बनाया जायेगा. इसके लिए चारों यूनियनों ने मिला कर संयुक्त समान्वय श्रमिक मोर्चा का गठन किया है. इसकी अगली बैठक पांच फरवरी को होगी, जिसमें वेतन समझौते को लेकर विशेष रणनीति बनायी जायेगी. बैठक में राजाराम सिंह, सुनील कुमार बेहरा, रमेश मंाझी, डीपी पांडा, रामसाई सोरेन, गगन बेहरा, मुरली मनोहर राव, सिंगो चाकी, भोगला मार्डी, परिमल भकत, बीएन बास्के आदि मौजूद थे.