एसडीएसएम : 12वीं के छात्रों को दी विदायी
फोटो मनमोहन लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर सिदगोड़ा स्थित एसडीएसएम स्कूल फॉर एक्सीलेंस में 12वीं के छात्रों को विदाई दी गयी. 11वीं के छात्रों द्वारा आयोजित विदाई समारोह का प्रिंसिपल श्यामली विर्दी ने उद्घाटन किया. 12वीं के छात्र देवाशीष ने अनुभवों को साझा किया. इस अवसर पर मिस एसडीएसएम मेघा थापा और मिस्टर एसडीएसएम देवाशीष सरकार […]
फोटो मनमोहन लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर सिदगोड़ा स्थित एसडीएसएम स्कूल फॉर एक्सीलेंस में 12वीं के छात्रों को विदाई दी गयी. 11वीं के छात्रों द्वारा आयोजित विदाई समारोह का प्रिंसिपल श्यामली विर्दी ने उद्घाटन किया. 12वीं के छात्र देवाशीष ने अनुभवों को साझा किया. इस अवसर पर मिस एसडीएसएम मेघा थापा और मिस्टर एसडीएसएम देवाशीष सरकार चुने गये. विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष दिवाकर सिंह, वाइस प्रिंसिपल रागिनी सिंह व मीरा पाल आदि मौजूद रहे.