नगर भ्रमण पर निकले भगवान गणेश, अयप्पा व कार्तिकेय (फोटो : ऋषि.)
धर्म सास्था मंदिर में 67वां सास्था प्रीति महोत्सवलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरबिष्टुपुर के खरकई लिंक रोड स्थित धर्म सास्था मंदिर में चल रहे 67वें सास्था प्रीति महोत्सव के तहत शनिवार को प्रतिष्ठापित देव प्रतिमाओं को नगर भ्रमण कराया गया. भगवान श्री गणेश, अयप्पा व कार्तिकेय को भव्य रथ पर विराजमान कर मंदिर परिसर से शोभायात्रा निकाली […]
धर्म सास्था मंदिर में 67वां सास्था प्रीति महोत्सवलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरबिष्टुपुर के खरकई लिंक रोड स्थित धर्म सास्था मंदिर में चल रहे 67वें सास्था प्रीति महोत्सव के तहत शनिवार को प्रतिष्ठापित देव प्रतिमाओं को नगर भ्रमण कराया गया. भगवान श्री गणेश, अयप्पा व कार्तिकेय को भव्य रथ पर विराजमान कर मंदिर परिसर से शोभायात्रा निकाली गयी, जो मिलानी हॉल, नटराज, मेन रोड व आसपास के क्षेत्रों से होते हुए पुन: मंदिर परिसर पहुंच कर संपन्न हुई. शोभायात्रा में देवताओं की प्रतिमा, पारंपरिक वाद्य आकर्षण का केंद्र रहे. जगह-जगह श्रद्धालुओं ने देवताओं की आरती उतारी. शोभायात्रा के क्रम में भगवान उन श्रद्धालुओं को दर्शन देते हैं, जो बीमार होने या किसी कारणवश महोत्सव में शामिल होने मंदिर तक नहीं पहुंच सके. शोभायात्रा में दक्षिण भारत से आये 25 पुरोहितों का दल, आयोजन के मुख्य यजमान व मंदिर के कार्यकारी अध्यक्ष पीएन शंकरन समेत अनेक श्रद्धालु शामिल हुए. इससे पूर्व सुबह महागणपति होमम के साथ अनुष्ठान आरंभ हुए. कलश स्थापना, तीनों देव का महान्यास पूर्वक एकादश रूद्र पूर्णाभिषेकम, भजन, दोपहर में महा दीपाराधना व प्रसाद वितरण हुआ. वहीं संध्या बेला में महा दीपाराधना व जी रमेश एंड पार्टी द्वारा नादेश्वरम की प्रस्तुति की गयी.