बीमा बिल के खिलाफ हड़ताल पर रहे एलआइसी एजेंट हैरी 2
उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर केंद्र सरकार का बीमा बिल के खिलाफ लाइफ इंश्योरेंस एजेंट एसोसिएशन के सदस्यों ने शनिवार को राष्ट्रीय स्तर पर एक दिवसीय हड़ताल किया. जमशेदपुर की सभी आठ शाखाओं में सैकड़ों अभिकर्त्ताओं ने कार्य का बहिष्कार किया. इस दौरान जीवन बीमा निगम के कार्यालयों के समक्ष अभिकर्त्ता धरना पर बैठे रहे. बीमा अभिकर्त्ताओं […]
उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर केंद्र सरकार का बीमा बिल के खिलाफ लाइफ इंश्योरेंस एजेंट एसोसिएशन के सदस्यों ने शनिवार को राष्ट्रीय स्तर पर एक दिवसीय हड़ताल किया. जमशेदपुर की सभी आठ शाखाओं में सैकड़ों अभिकर्त्ताओं ने कार्य का बहिष्कार किया. इस दौरान जीवन बीमा निगम के कार्यालयों के समक्ष अभिकर्त्ता धरना पर बैठे रहे. बीमा अभिकर्त्ताओं की मांग है कि सरकार बीमा अधिनियम 1938 की धारा 44-45 को बहाल करे, बीमा प्रीमियम पर सर्विस टैक्स हटाया जाये, पॉलिसी मैच्युरिटी पर टैक्स नहीं लगे, बीमा पॉलिसियों पर बोनस बढ़ाया जाये, कमीशन पर आइआरडीए का गजट लागू हो, नयी बीमा योजनाओं को लागू करने, बीमा अभिकर्ताओं की ग्रेच्युटी की सीमा दस लाख और ग्रुप इंश्योरेंस की सीमा पांच से बढ़ाकर 25 लाख की जाये. अभिकर्त्ताओं ने कहा कि इन मांगों पर यदि 31 मार्च तक फैसला नहीं किया गया, तो एजेंट एसोसिएशन संसद भवन समेत आठ जोन का घेराव करने का पीछे नहीं हटेगी. शाखा तीन में आयोजित धरना का नेतृत्व एसोसिएशन के अध्यक्ष रघुवंश भूषण शरण कर रहे थे. धरना पर ललित शर्मा, राकेश कुमार, शांतनु हलधर, रास बिहारी पांडेय, लाल मोहन महतो समेत काफी संख्या में सदस्य मौजूद थे.