सोनारी : जयदीप हत्याकांड में पांचों गये जेल

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसोनारी के रूपनगर निवासी जगन्नाथ दीप उर्फ जयदीप (18) की हत्या के मामले में पुलिस के समक्ष सरेंडर करने वाले भीम सरदार, पिंटू सरदार, राकेश मंडल तथा अजीत मांझी तथा दामू तिऊ को शनिवार को जेल भेज दिया गया. इस संबंध में सोनारी थाना में जयदीप की मां लहरी दीप के बयान पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2015 9:03 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसोनारी के रूपनगर निवासी जगन्नाथ दीप उर्फ जयदीप (18) की हत्या के मामले में पुलिस के समक्ष सरेंडर करने वाले भीम सरदार, पिंटू सरदार, राकेश मंडल तथा अजीत मांझी तथा दामू तिऊ को शनिवार को जेल भेज दिया गया. इस संबंध में सोनारी थाना में जयदीप की मां लहरी दीप के बयान पर मामला दर्ज कराया गया था. मालूम हो कि 27 जनवरी को सरस्वती पूजा विसर्जन में छेड़खानी के विवाद पर जयदीप को रूपनगर में घेर कर जानलेवा हमला किया गया था. टीएमएच में इलाज के दौरान 30 जनवरी को उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद पांचों ने शांति समिति के पदाधिकारियों के सहयोग से सरेंडर किया था.

Next Article

Exit mobile version