फल लदे ट्रक का रात्रि 2 बजे तक मंडी में होगा प्रवेश ( फोटो डीएस 2

जमशेदपुर. परसुडीह कृषि उत्पादन बाजार समिति प्रांगण में फल व्यवसायी रात्रि 2 बजे तक अपने फल वाहन (फलों से लदा ट्रक) को प्रवेश करा सकेंगे. फल वाहन के अलावा दूसरा कोई वाहन प्रवेश नहीं करेगा. पणन सचिव अशोक कुमार सिन्हा ने बताया कि फल कारोबारियों के लिए रात्रि 2 बजे तक गेट खुला रहेगा, उसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2015 9:03 PM

जमशेदपुर. परसुडीह कृषि उत्पादन बाजार समिति प्रांगण में फल व्यवसायी रात्रि 2 बजे तक अपने फल वाहन (फलों से लदा ट्रक) को प्रवेश करा सकेंगे. फल वाहन के अलावा दूसरा कोई वाहन प्रवेश नहीं करेगा. पणन सचिव अशोक कुमार सिन्हा ने बताया कि फल कारोबारियों के लिए रात्रि 2 बजे तक गेट खुला रहेगा, उसके बाद दो घंटे के लिए गेट बंद कर दिया जायेगा. पुन: सुबह 4 बजे फल वाहनों के लिए गेट खोला जायेगा. फल वाहन को मंडी से निकलने से पूर्व गेटपास प्राप्त करना होगा. उन्होंने बताया कि रात्रि 8 बजे के बाद कोई भी खाली वाहन ही मंडी से बाहर जायेगा. रात्रि में गेट नंबर -2 (गोलपहाड़ी काली मंदिर छोर वाली गेट) बंद कर दिया जायेगा.