लाफार्ज : ठेका कर्मचारियों को समिति ने किया सम्मानित
संवाददाता. जमशेदपुर लाफार्ज ठेका मजदूर संघर्ष समिति ने यूनियन कार्यालय बारीगोड़ा के सेवानिवृत्त हुए ठेका कर्मचारी आरएल मोद, एसके जमील तथा चांदमुनी को सम्मानित किया. सर्वप्रथम कंपनी के अंदर ठेका मजदूरों ने सम्मानित किया, उसके बाद कंपनी गेट से बाजे-गाजे के साथ यूनियन कार्यालय लाया गया. यहां उन्हें यूनियन पदाधिकारियों ने सम्मानित किया. सम्मान समारोह […]
संवाददाता. जमशेदपुर लाफार्ज ठेका मजदूर संघर्ष समिति ने यूनियन कार्यालय बारीगोड़ा के सेवानिवृत्त हुए ठेका कर्मचारी आरएल मोद, एसके जमील तथा चांदमुनी को सम्मानित किया. सर्वप्रथम कंपनी के अंदर ठेका मजदूरों ने सम्मानित किया, उसके बाद कंपनी गेट से बाजे-गाजे के साथ यूनियन कार्यालय लाया गया. यहां उन्हें यूनियन पदाधिकारियों ने सम्मानित किया. सम्मान समारोह में अंबुज कुमार ठाकुर ने कर्मचारियों के योगदान को याद किया. मौके पर गंगा बहादुर एस सिंह, भरत बहादुर, अजय कुमार, केके तिवारी, शंभु सिंह, कृष्णा साह, राजेश रजक , भगवान सिंह, अरुण प्रसाद, शिशिर भुइयां उपस्थित थे.