एक्सलर्स ने जाना टीम वर्क का महत्व फोटो है हैरी 3, 4

– एक्सएलआरआइ में सामाजिक उद्यमिता पर आयोजित सातवां राष्ट्रीय कांफ्रेंस- प्रोत्साहन की सीइओ सोनल कपूर ने छात्रों को किया संबोधित संवाददाता, जमशेदपुर एक्सएलआरआइ में सामाजिक उद्यमिता पर आयोजित सातवां राष्ट्रीय कांफ्रेंस के दूसरे दिन टीम वर्क का लाभ पर चर्चा की गयी. शनिवार को कार्यक्रम की शुरुआत गैर सरकारी संगठन प्रोत्साहन की सीइओ सोनल कपूर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2015 10:03 PM

– एक्सएलआरआइ में सामाजिक उद्यमिता पर आयोजित सातवां राष्ट्रीय कांफ्रेंस- प्रोत्साहन की सीइओ सोनल कपूर ने छात्रों को किया संबोधित संवाददाता, जमशेदपुर एक्सएलआरआइ में सामाजिक उद्यमिता पर आयोजित सातवां राष्ट्रीय कांफ्रेंस के दूसरे दिन टीम वर्क का लाभ पर चर्चा की गयी. शनिवार को कार्यक्रम की शुरुआत गैर सरकारी संगठन प्रोत्साहन की सीइओ सोनल कपूर ने अपने अभिभाषण से की. उन्होंने कहा कि आम तौर पर किसी भी काम की शुरुआत एक टीम के जरिये होती है. सभी टीम में कुछ तेज, कुछ औसत और कुछ कमजोर होते हैं. हालांकि काम में टीम के सभी सदस्यों का अहम योगदान होता है. यह टीम लीडर तय करता है कि वह किस तरह अपनी टीम के सदस्यों से काम लेता है. इस दौरान उन्होंने कई उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने वोलेंटियर के सहयोग से बड़े से बड़े काम को कैसे आसानी से किया. इसके बाद बाकुल फाउंडेशन के संस्थापक सुजीत महापात्रा और ट्वाय बैंक की सीइओ श्वेता चारी ने भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि हमेशा इनोवेशन करते रहना चाहिए. नयी सोच ही नयी तसवीर निकलती है. उन्होंने कहा कि जब तक हर कोई नये क्षेत्र में काम करना के विषय में नहीं सोचेगा, तब तक विकास संभव नहीं है. तीन दिवसीय कांफ्रेंस का समापन रविवार को किया जायेगा. कांफ्रेंस में सामाजिक उद्यमिता के क्षेत्र से जुड़े युवा उद्यमी एक्सएलआरआइ के विद्यार्थियों को कई बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दे रहे हैं. उन्हें व्यावहारिक जीवन की कई सच्चाई से अवगत करा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version