शेयर्ड सर्विसेज बना चैंपियन
जमशेदपुर. टाटा स्टील खेल विभाग की ओर से आर्मरी मैदान में आयोजित इंटर एक्सक्यूटिव टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब शेयर्ड सर्विसेज ने जीत लिया है. शेयर्ड सर्विसेज ने फाइनल मुकाबले में केपीओ को दस रन से हराया. शेयर्ड सर्विसेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में सात विकेट पर 70 रन बनाये. जवाब […]
जमशेदपुर. टाटा स्टील खेल विभाग की ओर से आर्मरी मैदान में आयोजित इंटर एक्सक्यूटिव टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब शेयर्ड सर्विसेज ने जीत लिया है. शेयर्ड सर्विसेज ने फाइनल मुकाबले में केपीओ को दस रन से हराया. शेयर्ड सर्विसेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में सात विकेट पर 70 रन बनाये. जवाब में केपीओ की टीम 12 ओवर में आठ विकेट पर 60 रन ही बना सकी. पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर (मूक बधिर) एके गांगुली मौजूद थे. समारोह में पूर्व रणजी खिलाड़ी सतिश सिंह, अविनाश् कुमार, आरिफ हुसैन व अमितेश मौजूद थे. ग्लैक्सी स्टार ने यंग ब्वॉयज को हरायाजमशेदपुर. लिवरपुल क्रिकेट क्लब की ओर से को-ऑपरेटिव मैदान में आयोजित टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के उदघाटन मुकाबले में ग्लैक्सी स्टार ने यंग ब्वॉयज को हराया. ग्लैक्सी के रवि (30 रन) मैन ऑफ द मैच बने. दूसरे मुकाबले में एनएसपीसी ने साई ब्रदर्स को छह रनों से मात दी. सुनील मैन ऑफ द मैच बने. दिन के अंतिम मुकाबले में रॉयल ने यंगिस्तान को मात 32 रन से हराया. रॉयल के सन्नी मैन ऑफ द मैच बने. इससे पहले प्रतियोगिता के उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में अंडर-22 खिलाड़ी रोहित सिंह मौजूद थे. समारोह में लिवरपुल क्लब के अध्यक्ष सुशील पांडे व क्लब के अन्य मेंबर मौजूद थे.