… अब मास्साब की नहीं चलेगी बहानेबाजी
संवाददाता, जमशेदपुर जिले के सरकारी हाइ स्कूलों में मास्साब (शिक्षक) को अब समय से स्कूल पहुंचना होगा. वे कितने बजे स्कूल पहुंचते हैं और कब स्कूल से निकलते हैं, इसकी जानकारी जिला मुख्यालय को होगी. जिले के सरकारी स्कूलों में भी बायोमीट्रिक डिवाइस लगाये जा रहे हैं. इस डिवाइस को मानव संसाधन विकास विभाग की […]
संवाददाता, जमशेदपुर जिले के सरकारी हाइ स्कूलों में मास्साब (शिक्षक) को अब समय से स्कूल पहुंचना होगा. वे कितने बजे स्कूल पहुंचते हैं और कब स्कूल से निकलते हैं, इसकी जानकारी जिला मुख्यालय को होगी. जिले के सरकारी स्कूलों में भी बायोमीट्रिक डिवाइस लगाये जा रहे हैं. इस डिवाइस को मानव संसाधन विकास विभाग की ओर से जिला शिक्षा विभाग को भेज दिया गया है. पहले दौर में जिले के 15 स्कूलों में यह डिवाइस लगाया जा रहा है. जिले के सभी स्कूलों में बायोमीट्रिक डिवाइस लगाने की योजना है. पहले फेज में उन स्कूलों का चयन किया गया है जहां बिजली की सही उपलब्धता है. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में 5 और 6 फरवरी को होने वाली बैठक के बाद उक्त डिवाइस को स्कूल के हेडमास्टर के हवाले किया जायेगा. नियमित रूप से इसकी मॉनीटरिंग होगी.