ताज नाइट में फैशन का जलवा

लइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर सर्द रात. खुला आसमां. स्थान-गोपाल मैदान. मैदान के बीच स्टेज और स्टेज पर आगे बढ़ते कदम. जैसे-जैसे रात बढ़ती गयी मौसम सर्द होता गया, लेकिन माहौल में गर्मी बढ़ती जा रही थी. फैशन की चकाचौंध में हर कोई खो रहा था. गोपाल मैदान में के. निशान सेवा ट्रस्ट की ओर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2015 12:05 AM

लइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर सर्द रात. खुला आसमां. स्थान-गोपाल मैदान. मैदान के बीच स्टेज और स्टेज पर आगे बढ़ते कदम. जैसे-जैसे रात बढ़ती गयी मौसम सर्द होता गया, लेकिन माहौल में गर्मी बढ़ती जा रही थी. फैशन की चकाचौंध में हर कोई खो रहा था. गोपाल मैदान में के. निशान सेवा ट्रस्ट की ओर से ताज नाइट के सीजन 6 के ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया गया. इसमें शहर के अलावा रांची, कोलकाता, राउरकेला, धनबाद और खड़गपुर के सेमीफाइनल के प्रतिभागियों ने नृत्य के साथ ही फैशन शो के जरिये जलवा दिखाया. कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों की प्रतिभा को आंकने के लिए इंडियाज डांसिंग सुपर स्टार श्रेय खन्ना खास तौर पर मौजूद थे. उन्होंने प्रतिभागियों की प्रतिभा को आंका. इस मौके पर पूर्व ट्रैफिक डीएसपी जीएन सिंह ने श्रेय को सम्मानित किया. कार्यक्रम के दौरान सामाजिक संस्था रोशनी द्वारा किये गये कार्यों को सराहना भी की गयी और लोगों से नेत्रदान के प्रति जागरूक होने का आह्वान किया गया. समाचार लिखे जाने तक कार्यक्रम चलता रहा.

Next Article

Exit mobile version