25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुगसलाई में हकीम अब्दुल वाहिद शाह का सालाना उर्स 2 को (फोटो होगा इसका)

उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर जुगसलाई की अंजुमन गोसिया गद्दी कमेटी द्वारा हकीम अब्दुल वाहिद शाह (रअ.) का सालाना 63वां उर्स दो फरवरी को जुगसलाई में मनाया जायेगा. समारोह शनिवार से आरंभ हुआ. खादिम ए दरगाह मौलाना महबूब आलम फैजी की देखरेख में सुबह नौ बजे से मजार पर गुलशरीफ का आयोजन किया गया. रविवार को सुबह […]

उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर जुगसलाई की अंजुमन गोसिया गद्दी कमेटी द्वारा हकीम अब्दुल वाहिद शाह (रअ.) का सालाना 63वां उर्स दो फरवरी को जुगसलाई में मनाया जायेगा. समारोह शनिवार से आरंभ हुआ. खादिम ए दरगाह मौलाना महबूब आलम फैजी की देखरेख में सुबह नौ बजे से मजार पर गुलशरीफ का आयोजन किया गया. रविवार को सुबह नौ बजे से कुरानख्वानी और रात नौ बजे से उलेमा- ए- कराम में चादरपोशी का एहतमाम किया जायेगा. सोमवार को सुबह 10-12 बजे तक चादरगश्त होगी, दो बजे लंगर ए आम और रात नौ बजे से कव्वाली का मुकाबला होगा. कव्वाली मुकाबला में चंचल नाजां कव्वाल एंड पार्टी मुंबई और नासीर आजाद कव्वाल यूपी के बीच होगा. गुलशरीफ समारोह में अजीज गद्दी, इश्हाक गद्दी, गुरुदयाल सिंह, कमाल आरफी गद्दी, लड्डू मंगोतिया, शहजादा गद्दी, शिव कुमार शर्मा, जुल्फेकार गद्दी, अख्तर गद्दी, दीपक कुमार भालोटिया, जमील गद्दी, गुलफाम गद्दी, सरफराज अहमद, मोहम्मद सुबेद, शकील गद्दी, अफजल गद्दी, राजू गद्दी, मोहम्मद अब्बास अंसारी, वारिस गद्दी एवं अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें