नेताजी का आदर्श प्रासांगिक : शेखर डे
– आदर्श विकास इंस्टीट्यूट ने मनायी नेताजी जयंती संवाददाता, जमशेदपुर नेताजी सुभाष चंद्र बोस जाति व धर्म से ऊपर अपने जीवन का उद्देश्य देश के लिए समर्पित थे. वो कहते थे कि देश को स्वतंत्र कराने के लिए उनका जन्म हुआ है. इसे पूरा करना उनका धर्म है. अपने राह में आनेवाले बाधा, विपत्ति को […]
– आदर्श विकास इंस्टीट्यूट ने मनायी नेताजी जयंती संवाददाता, जमशेदपुर नेताजी सुभाष चंद्र बोस जाति व धर्म से ऊपर अपने जीवन का उद्देश्य देश के लिए समर्पित थे. वो कहते थे कि देश को स्वतंत्र कराने के लिए उनका जन्म हुआ है. इसे पूरा करना उनका धर्म है. अपने राह में आनेवाले बाधा, विपत्ति को पार करते हुए आगे चलने का संदेश उन्होंने दिया. नेताजी सुभाष चंद्र बोस युवाओं के लिए आदर्श है. आज के युवा पीढ़ी को नेताजी के दिखाये मार्ग पर चढ़ने की जरूरत है. उक्त बातें सुभाष संस्कृति परिषद के उपाध्यक्ष शेखर डे ने कही. वह आदर्श विकास इंस्टीट्यूट की ओर से नेताजी सुभाष जयंती के उपलक्ष्य में लक्ष्मीनगर में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे. उन्होंने आगे कहा कि अपना विकास व कैरियर के बारे में सोचना सही है, लेकिन देश के प्रति भी हमारी जिम्मेवारी है. नेताजी ने देशप्रेम की भावना लोगों में जागृत किया था, उस भावना को जीवंत बनाये रखना है. इस मौके पर मुख्य अतिथि शेखर डे के साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी अल्पना बोस, बस्ती विकास समिति के सचिव नरेंद्र शर्मा ने नेताजी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के बच्चों ने देश भक्ति गीत पेश कर किया. इसके बाद अतिथियों ने नेताजी की जीवनी पर प्रकाश डाला. इसके बाद बच्चों ने योगा, नृत्य नाटिका एवं गीत संगीत का समां बांधा. इस मौके पर परिषद की ओर से अशोक सेन, आशीष गुप्त, एन मुखर्जी व अन्य उपस्थित रहे.