बागबेड़ा : बैंक अधिकारी बताकर खाता से निकाले 25 हजार
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी रोड नंबर चार, क्वार्टर नंबर 145/2/1 निवासी मनोज कुमार सिंह के खाता से शनिवार को सुबह 25 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी. जुगसलाई स्टेट बैंक का अधिकारी बताते हुए मनोज कुमार के मोबाइल फोन पर सुबह सात बजे कॉल आया. खाता बंद हो जाने की बात कहते हुए […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी रोड नंबर चार, क्वार्टर नंबर 145/2/1 निवासी मनोज कुमार सिंह के खाता से शनिवार को सुबह 25 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी. जुगसलाई स्टेट बैंक का अधिकारी बताते हुए मनोज कुमार के मोबाइल फोन पर सुबह सात बजे कॉल आया. खाता बंद हो जाने की बात कहते हुए एटीएम कार्ड नंबर और पिन कोड की जानकारी हासिल की और दो अलग-अलग खाता से उक्त राशि की निकासी कर ली गयी. मनोज कुमार सिंह ने इसकी जानकारी एसएसपी एवी होमकर से मिलकर की. एसएसपी ने जुगसलाई पुलिस को जांच के बाद कार्रवाई करने का आदेश दिया है. मनोज सिंह ने एसएसपी को वह नंबर भी उपलब्ध कराया है, जिससे उन्हें फोन आया है. मनोज सिंह को 9006984313, 9934968889 तथा 0657-6510779 से कॉल आया था. ———–एक सप्ताह में 15 मामले पहुंचेपुलिस सूत्रों के मुताबिक एसएसपी कार्यालय में बैंक अधिकारी बता धारक का एटीएम कार्ड और पिन कोड जानकर खाता से रुपये निकासी के 15 मामले पहुंचे हैं. सभी मामले एक सप्ताह के अंदर के हैं.