स्थिति सुधरी, टेंपो चालक ने बयान बदला कहा
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरआदित्यपुर इमली गाछ के पास टेंपो चालक नीरज कुमार पाठक को गोली मारने के मामले में बागबेड़ा थाना में गाढ़ाबासा निवासी भोला के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. नीरज की स्थिति में सुधार आने के बाद उसने बागबेड़ा पुलिस को अपने बयान में कहा है कि उसे आदित्यपुर में नहीं, बल्कि गाढ़ाबासा […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरआदित्यपुर इमली गाछ के पास टेंपो चालक नीरज कुमार पाठक को गोली मारने के मामले में बागबेड़ा थाना में गाढ़ाबासा निवासी भोला के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. नीरज की स्थिति में सुधार आने के बाद उसने बागबेड़ा पुलिस को अपने बयान में कहा है कि उसे आदित्यपुर में नहीं, बल्कि गाढ़ाबासा में गोली मारी गयी. पुलिस भोला की तलाश में जुट गयी है. पुलिस के मुताबिक नीरज कुमार पाठक और भोला दोनों दोस्त हैं. गुरुवार की रात को दोनों ने शराब पी. जुगसलाई टेंपो से गये और वहां से राइस पैक कर वापस गाढ़ाबासा आकर भोजन किया. किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद भोला ने उसे गोली मारी और फरार हो गया.