आरएमबीबी वन में कर्मचारियों को दी गयी विदाई (फोटो स्कैन होगा जमशेदपुर में)
जमशेदपुर. टाटा स्टील के सिंटर प्लांट के आरएमबीबी वन सेक्शन के छह लोगों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया. सेक्शन के एसजीए रूम में आयोजित समारोह में आरपी झा, हरेराम सिंह, चुन्नू राम, डॉ राजेंद्र प्रसाद, केएम सिंह और सुरेंद्र सिंह को विदाई दी गयी. इस मौके पर सिंटर प्लांट के चीफ सुरजीत […]
जमशेदपुर. टाटा स्टील के सिंटर प्लांट के आरएमबीबी वन सेक्शन के छह लोगों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया. सेक्शन के एसजीए रूम में आयोजित समारोह में आरपी झा, हरेराम सिंह, चुन्नू राम, डॉ राजेंद्र प्रसाद, केएम सिंह और सुरेंद्र सिंह को विदाई दी गयी. इस मौके पर सिंटर प्लांट के चीफ सुरजीत सिन्हा, मैकेनिकल हेड किशोर बेहरा, विवेक कुड़वा, सीनियर मैनेजर ऑपरेशन महादेव दत्ता, सीनियर मैनेजर मैकेनिकल देवदत्त मवाल, सौरभ पाल, प्रभात विश्वाल और मैकेनिकल व ऑपरेशन के सभी सीनियर मैनेजर और मैनेजर मौजूद थे. कार्यक्रम के आयोजन में कमेटी मेंबर एके सिंह मुखिया, एके सिंह, अजीत लकड़ा और सभी सेक्शन के कर्मचारी और अधिकारी के साथ सारे सेक्शन के लोगों ने हिस्सा लिया.