स्वास्थानी व्रत का समापन तीन को
संवाददाता. जमशेदपुर शुक्ल पूर्णिमा चार जनवरी से नेपाली सेवा समिति में श्री श्री स्वास्थानी देवी व्रत कथा की शुरुआत हुई. जिसका समापन माघ पूर्णिमा को होगा. नेपाली सेवा समिति के अध्यक्ष रामनारायण, महासचिव सुखदेव गुरुंग ने बताया कि व्रत कथा का समापन 3 फरवरी माघ पूर्णिमा के दिन होगा. प्रत्येक दिन मंदिर परिसर में शाम […]
संवाददाता. जमशेदपुर शुक्ल पूर्णिमा चार जनवरी से नेपाली सेवा समिति में श्री श्री स्वास्थानी देवी व्रत कथा की शुरुआत हुई. जिसका समापन माघ पूर्णिमा को होगा. नेपाली सेवा समिति के अध्यक्ष रामनारायण, महासचिव सुखदेव गुरुंग ने बताया कि व्रत कथा का समापन 3 फरवरी माघ पूर्णिमा के दिन होगा. प्रत्येक दिन मंदिर परिसर में शाम छह बजे से आठ बजे तक श्री श्री स्वास्थानी देवी की व्रत कथा नेपाली समाज के पुरोहित पंडित भीमप्रसाद पोखरेल, नारायण प्रसाद श्रद्धालुओं को सुनाया जा रहा है. पौराणिक कथानुसार यह व्रत माता पार्वती ने भगवान शंकर को पति के रूप में पाने के लिए स्वास्थानी देवी का व्रत रख कर एक महीने तक पूजा की थी. उपवास रख कर महिलाएं यह व्रत का पालन कर रही है.