कॅरियर टिप्स (असंपादित)
लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर इन दिनों इंडिया में टेक्नोलॉजी ग्रोथ काफी तेजी से हो रही है और इस टेक्नोलॉजी ग्रोथ के साथ ही जॉब के अवसर भी बढ़ रहे हैं, बशर्ते आपको चुनना है कि कौन सी जॉब आपके लिए बेहतर होगी. वैसे इन दिनों इलेक्ट्रॉनिक गुड्स की इंडस्ट्री में बहार सी आई हुई है और एसी […]
लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर इन दिनों इंडिया में टेक्नोलॉजी ग्रोथ काफी तेजी से हो रही है और इस टेक्नोलॉजी ग्रोथ के साथ ही जॉब के अवसर भी बढ़ रहे हैं, बशर्ते आपको चुनना है कि कौन सी जॉब आपके लिए बेहतर होगी. वैसे इन दिनों इलेक्ट्रॉनिक गुड्स की इंडस्ट्री में बहार सी आई हुई है और एसी (एयर कंडीशंड) का स्कोप काफी तेजी से बढ़ गया है. एसी के बढ़ते हुए स्कोप के साथ एसी रिपेयर वर्कर्स की डिमांड में भी काफी इजाफा हुआ है. ऐसे में एसी रिपेयरिंग का कोर्स करना स्टूडेंट्स के लिए काफी बेनेफिसियल हो सकता है. एसी रिपेयरिंग को सीखने के लिए कई तरह के डिप्लोमा कोर्स, सर्टीफिकेट कोर्स और शॉर्ट टाइम कोर्स अवेलेबल है. ये कोर्स स्पेशलाइजेशन कोर्स की तरह से होते हैं और इनसे आपको एसी के बारे में पूरा नॉलेज हो जाता है. इस कोर्स के दौरान आपको मैकेनिकल, ऑपरेटिंग और एचवीएसी (हाई वेंटिलेशन एयर कंडीशंड) के बारे में पढ़ाया जाता है. कोर्स के दौरान आपको थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनो ही नॉलेज प्रोवाइड किया जाता है. अगर आप इस कोर्स को अच्छी तरह से पूरा कर लेते हैं और अगर आपमें अच्छा काम करने की काबिलियत है तो आपको गल्फ कंट्रीज द्वारा भी हायर किया जा सकता है. इस कोर्स को करने के बाद आप किसी एसी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी में तो ज्वाइन कर ही सकते हैं. साथ ही आप खुद का बिजनेस भी स्टैब्लिश कर सकते हैं. जहां तक बात है कमाई की तो इसे इंजीनियरिंग के इक्विवैलेंट समझा जाता है. और अगर आप के काम में काबिलियत है तो आप एक इंजीनियर के बराबर कमाई कर सकते हैं.नाम – शेख फरीद अहमदप्रोफेशन – डायरेक्टर, गल्फ टेक्निकल