सात मई को मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट

जमशेदपुर : झारखंड अधिविद्य परिषद, मैट्रिक परीक्षा-2013 के परिणामों की घोषणा सात मई (मंगलवार) को करेगा. यह जानकारी परिषद के सचिव सुशील कुमार रॉय ने दी.... हालांकि पिछले दिनों परिषद की ओर से छह मई को रिजल्ट जारी करने की बात कही गयी थी, लेकिन ‘प्रभात खबर’ से दूरभाष पर बात करते हुए श्री रॉय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:33 PM

जमशेदपुर : झारखंड अधिविद्य परिषद, मैट्रिक परीक्षा-2013 के परिणामों की घोषणा सात मई (मंगलवार) को करेगा. यह जानकारी परिषद के सचिव सुशील कुमार रॉय ने दी.

हालांकि पिछले दिनों परिषद की ओर से छह मई को रिजल्ट जारी करने की बात कही गयी थी, लेकिन ‘प्रभात खबर’ से दूरभाष पर बात करते हुए श्री रॉय ने स्पष्ट किया कि अपरिहार्य कारणों से छह मई को रिजल्ट की घोषणा संभव नहीं है. इसलिए एक दिन बढ़ा दिया गया है.

जिले के 26,000 परीक्षार्थियों को इंतजार

जिले में कुल 26,502 में से करीब 26,000 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. रिजल्ट को लेकर परीक्षार्थियों की धड़कने तेज हो चुकी हैं. रिजल्ट निकलने के बाद ही उनके इंतजार को विराम मिलेगा.