अब ऑनलाइन बनेंगे जाति, आवासीय व आय प्रमाण पत्र
ज़मशेदपुर: जाति, आवासीय, आय समेत अन्य तरह के प्रमाण पत्र बनाने के लिए अब लोगों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. फरवरी के अंत तक ऑनलाइन प्रमाण पत्र निर्गत ( ई-सर्टिफिकेट) करने की तैयारी जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है. डीसी डॉ अमिताभ कौशल ने इसके लिए डीडीसी लाल मोहन महतो की […]
ज़मशेदपुर: जाति, आवासीय, आय समेत अन्य तरह के प्रमाण पत्र बनाने के लिए अब लोगों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. फरवरी के अंत तक ऑनलाइन प्रमाण पत्र निर्गत ( ई-सर्टिफिकेट) करने की तैयारी जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है. डीसी डॉ अमिताभ कौशल ने इसके लिए डीडीसी लाल मोहन महतो की अध्यक्षता में कमेटी गठित की है.
कमेटी में एडीसी सुनील कुमार, आइटीडीए के परियोजना निदेशक परमेश्वर भगत, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी सुनील कुमार वर्मा एवं घाटशिला के बीडीओ को रखा गया है. कमेटी ऑनलाइन प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए क्या-क्या करने इसकी रिपोर्ट देगी, जिसके आधार पर इसे लागू किया जायेगा.
अब तक अंचलों से ऑफलाइन (कंप्यूटर में इंट्री कर अंचलाधिकारी द्वारा हस्ताक्षर कर) प्रमाण पत्र निर्गत किया जाता था. अब अंचलाधिकारी की डिजिटल सिगAेचर तैयार कर प्रमाणपत्र ऑनलाइन बनाया जा सकेगा. ऑनलाइन प्रमाण पत्र निर्गत होने से सेवा के अधिकार कानून का पालन हो सकेगा तथा डुप्लीकेसी की संभावना नहीं रहेगी.
