सीआरपीएफ जवानों के रहमोकरम पर चल रहा विद्यालय
फोटो1 केबीआर 3 – सीआरपीएफ द्वारा नियुक्त दोनों शिक्षिका.1 केबीआर 4 – थलकोबाद का प्राथमिक विद्यालय.संवाददाता, किरीबुरूथलकोबाद स्थित प्राथमिक विद्यालय सीआरपीएफ की 197 बटालियन के जवानों के रहमोकरम पर चलने को मजबूर है. कमांडेंट नदीम अहमद समदानी के दिशा-निर्देश पर थलकोबाद सीआरपीएफ कैंप के सहायक कमांडेंट जीतवाहन उरांव ने गांव की दो शिक्षित महिलाओं को […]
फोटो1 केबीआर 3 – सीआरपीएफ द्वारा नियुक्त दोनों शिक्षिका.1 केबीआर 4 – थलकोबाद का प्राथमिक विद्यालय.संवाददाता, किरीबुरूथलकोबाद स्थित प्राथमिक विद्यालय सीआरपीएफ की 197 बटालियन के जवानों के रहमोकरम पर चलने को मजबूर है. कमांडेंट नदीम अहमद समदानी के दिशा-निर्देश पर थलकोबाद सीआरपीएफ कैंप के सहायक कमांडेंट जीतवाहन उरांव ने गांव की दो शिक्षित महिलाओं को बच्चों को शिक्षा दिलाने के लिए मानदेय पर रखा है. शिक्षिका शकुंतला पूर्ति एवं सियोन एलिसा बा पूर्ति ने बताया कि श्री उरांव के नेतृत्व में जवानों ने अपने वेतन का कुछ हिस्सा शेयर कर हमें देते हैं. जिस कारण हम पढ़ा रहे हैं. उन्होंने बताया कि विद्यालय में वर्ग पांच तक की पढ़ाई के लिए एक सरकारी शिक्षक हैं एवं 99 बच्चे हैं. एक शिक्षक पांच कक्षा के 99 छात्र को कैसे पढ़ा सकते हैं. यह पीड़ा जवानों को देखी नहीं गयी एवं हमसे संपर्क कर पढ़ाने के लिए कहा. जिस कारण हम बिना सरकारी आदेश के बच्चों को पढ़ा रहे हैं. जवानों द्वारा मानदेय के रूप में पैसे दिये जाते हैं.
