रक्तदान सबसे बड़ा दान: दिनेश कुमार

वरीय संवाददाता, जमशेदपुररक्तदान सबसे बड़ा दान है. रक्तदान करने वाला व्यक्ति जरूरतमंद की जान बचाता है. उक्त बातें भाजपा गोलमुरी मंडल के अध्यक्ष दिनेश कुमार ने कही. वे रविवार को केबुल बस्ती सीपीसी समिति सभागार में झारखंड कोष्टा समाज (देवांगन) के पारिवारिक स्नेह सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. इसके पूर्व समारोह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2015 7:03 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुररक्तदान सबसे बड़ा दान है. रक्तदान करने वाला व्यक्ति जरूरतमंद की जान बचाता है. उक्त बातें भाजपा गोलमुरी मंडल के अध्यक्ष दिनेश कुमार ने कही. वे रविवार को केबुल बस्ती सीपीसी समिति सभागार में झारखंड कोष्टा समाज (देवांगन) के पारिवारिक स्नेह सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. इसके पूर्व समारोह का उदघाटन श्री कुमार ने दीप प्रज्जवलित और परमेश्वरी माता की पूजा अर्चना कर किया. इस मौके पर आधुनिक स्टील कंपनी के एजीएम देवेश कुमार मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन मोहन कुमार ने किया. मौके पर सचिव कन्हैया कुमार, अध्यक्ष भीमचंद्र, कार्यकारिणी टीम के सदस्य, पीतांबर, एस दास, भगवान दास समेत अन्य मौजूद थे.38 यूनिट रक्त संग्रहइस दौरान लगाये गये रक्तदान शिविर में समाज के 38 महिला, पुरुष व युवाओं ने रक्तदान किया. मुख्य अतिथि दिनेश कुमार ने झारखंड कोष्टा समाज (देवांगन) की स्मारिका का विमोचन किया. सम्मेलन में चित्रांकन व खेलकूद व अन्य प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन वाले बच्चे को पुरस्कृत किया गया.

Next Article

Exit mobile version