न्यूज डायरी : कुमार आनंद
1. रेलवे : इमर्जेसी कोटा से बर्थ देने में नियम बदला, अब इमरजेंसी कोटा से बर्थ देने में गड़बड़ी पर अंकुश लगेगा2. चक्रधरपुर स्टोेर और रेलवे संपत्ति चोरी करने वाले बड़े रैकेट का भंडाफोड़, सीआइबी की टीम टाटा कई जगहों पर छापेमारी की. 3. बिजली : दिसंबर माह का बिल अबतक 50-55 फीसदी नहीं बंटा, […]
1. रेलवे : इमर्जेसी कोटा से बर्थ देने में नियम बदला, अब इमरजेंसी कोटा से बर्थ देने में गड़बड़ी पर अंकुश लगेगा2. चक्रधरपुर स्टोेर और रेलवे संपत्ति चोरी करने वाले बड़े रैकेट का भंडाफोड़, सीआइबी की टीम टाटा कई जगहों पर छापेमारी की. 3. बिजली : दिसंबर माह का बिल अबतक 50-55 फीसदी नहीं बंटा, कोल्हान में बिल एजेंसी की गलती से जेएसइबी को ससमय नहीं मिला दो करोड़ से ज्यादा का राजस्व.4. चाकुलिया और पोटका में बिजली सुविधा बढ़ेगी, चाकुलिया में 5 एमवीए का नया ट्रांसफारमर व पोटका कोवाली में नया सब स्टेशन बनेगा, स्थल चिह्नित.5. कोहरे और धुंध से जम्मूतवी ओर साउथ बिहार एक्सप्रेस चार-चार घंटे से ज्यादा लेट से टाटा पहुंची.6. झारखंड कोष्टा समाज का वार्षिक पारिवारिक स्नेह सम्मेलन आयोजित, रक्तदान 7. साकची एडीएल सोसाइटी कार्यकारिणी बैठक, पहली मार्च का चुनाव और एजीएम करने की घोषणा, अध्यक्ष समेत सभी पद के लिए बैलेट से चुनाव होंगे.अन्य.