सोनुवा : भाजपा ने शुरू किया सदस्यता अभियान
फोटो फाईल संख्या 1 सोनुवा 1 में सोनुवा में भाजपा के सदस्यता अभियान शुभारम्भ करते पूर्व विधायक प्रतिनिधि, सोनुवासोनुवा स्थित वन विश्रामागार मंे रविवार को भाजपा सोनुवा व गुदड़ी प्रखंड कमेटी की बैठक की गयी़ बैठक में पूर्व विधायक गुरूचरण नायक ने भाजपा का सदस्यता अभियान का शुभारम्भ किया़ श्री नायक ने सोनुवा व गुदड़ी […]
फोटो फाईल संख्या 1 सोनुवा 1 में सोनुवा में भाजपा के सदस्यता अभियान शुभारम्भ करते पूर्व विधायक प्रतिनिधि, सोनुवासोनुवा स्थित वन विश्रामागार मंे रविवार को भाजपा सोनुवा व गुदड़ी प्रखंड कमेटी की बैठक की गयी़ बैठक में पूर्व विधायक गुरूचरण नायक ने भाजपा का सदस्यता अभियान का शुभारम्भ किया़ श्री नायक ने सोनुवा व गुदड़ी प्रखंड स्थित सभी बूथ कमेटी के पदाधिकारियों को प्रति बूथ कम से कम एक सौ नये सदस्यों को पार्टी की सदस्यता दिलाने का लक्ष्य दिया़ उन्होंने कहा कि दोनों प्रखंडों में 83 बूथ है़ जिससें करीब 830 नये सदस्यों को पार्टी में जोड़ा जायेगा़ मौके पर पूर्व विधायक ने मिस कॉल के जरीये भाजपा सदस्य बनने की जानकारी विस्तार पूर्वक दिया़ बैठक में संगठन को मजबूत करने के संबंध में भी चर्चा की गयी़ मौके पर करीब 50 से अधिक नये सदस्य बनाया गया़ बैठक में जिला मंत्री बसंत प्रधान, युवा मोर्चा महामंत्री राजेश प्रधान, दीनदयाल चौरसिया, राजू कपूर, शंकर महतो, जगबंधु महतो, विकास प्रधान, किशोर महतो, गिरीधरी दास, जर्नाद्घन महतो, मनोज महतो आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे़
