जिप सदस्य ने पीसीसी पथ की आधारशिला रखी
फोटोआरजेएन 1 – पीसीसी पथ की आधारशिला के बाद खड़े लोग.प्रतिनिधि, राजनगरबीआरजीएफ से प्रखंड क्षेत्र के भालूपानी एवं यादुडीह गांव में बनने वाले पीसीसी पथ की आधारशिला जिला परिषद अध्यक्ष शकुंतला माहली एवं डोबरो देवगम ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़ कर की. भालूपानी गांव में 13 लाख 32 हजार एवं यादुडीह गांव में 11 […]
फोटोआरजेएन 1 – पीसीसी पथ की आधारशिला के बाद खड़े लोग.प्रतिनिधि, राजनगरबीआरजीएफ से प्रखंड क्षेत्र के भालूपानी एवं यादुडीह गांव में बनने वाले पीसीसी पथ की आधारशिला जिला परिषद अध्यक्ष शकुंतला माहली एवं डोबरो देवगम ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़ कर की. भालूपानी गांव में 13 लाख 32 हजार एवं यादुडीह गांव में 11 लाख 65 हजार की लागत से पीसीसी पथ बनाये जायेंगे. इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री गणेश माहली, मुखिया मारकोंडो बारी, प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल महतो, युवा अध्यक्ष प्रमोद महतो, मेघराय मार्डी, पिंटू राउत, राजकपूर महतो, गिरीश शंकर सिंहदेव, सहदेव कारवा, सुनील दास, मधुसूदन गोप, लखिंद्र महतो, आनंद गोप आदि उपस्थित थे.