हेल्थ बुलेटिन – डॉ रवि स्वाईं

डॉ रवि स्वाईं, जनरल सर्जनहर्निया का ऑपरेशन से इलाज संभवहर्निया का इलाज ऑपरेशन से संभव है. यह अनुवंशिक बीमारी है. जांग व पेट के बीच के स्थान पर मसल्स की कमजोरी के कारण भी हो सकता है. इसके चलते अतडि़यां कमजोर हो जाती हैं. भारी सामान उठाने पर यह बाहर की ओर आ जाती हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2015 8:03 PM

डॉ रवि स्वाईं, जनरल सर्जनहर्निया का ऑपरेशन से इलाज संभवहर्निया का इलाज ऑपरेशन से संभव है. यह अनुवंशिक बीमारी है. जांग व पेट के बीच के स्थान पर मसल्स की कमजोरी के कारण भी हो सकता है. इसके चलते अतडि़यां कमजोर हो जाती हैं. भारी सामान उठाने पर यह बाहर की ओर आ जाती हैं. यह किसी भी एज ग्रुप के लोगों को हो सकता है. वैसे ज्यादातर 40 वर्ष पार करने के बाद ही देखा जाता है. इसमें हर्निया की जगह पर दर्द होता है. यदि शुरुआत में इलाज न करवाया गया तो दर्द काफी बढ़ जाता है. इस प्रकार के लक्षण दिखायी दे तो डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए. इस बीमारी का एकमात्र उपाय ऑपरेशन है. बीमारी- हर्नियालक्षण- हर्निया की जगह पर दर्द होना, खांसी या भारी सामान उठाने पर अतड़ी बाहर की ओर निकल जाती हैं. उपाय- डॉक्टर की सलाह लें.

Next Article

Exit mobile version