हेल्थ बुलेटिन- डॉ जी एस बराइक
डॉ जी एस बराइक ऑर्थोपेडिक सर्जनकई वजहों से हो सकता है लकवा लकवा नर्वस में अफेक्ट के कारण, किसी प्रकार की बीमारी होने से, ट्रॉमा होने से नस फट जाने के कारण, बीपी बढ़ जाने के कारण हो सकता है. यदि ब्रेन में कोई बीमारी हो जाये तो उसके कारण हाथ व पैर में लकवा […]
डॉ जी एस बराइक ऑर्थोपेडिक सर्जनकई वजहों से हो सकता है लकवा लकवा नर्वस में अफेक्ट के कारण, किसी प्रकार की बीमारी होने से, ट्रॉमा होने से नस फट जाने के कारण, बीपी बढ़ जाने के कारण हो सकता है. यदि ब्रेन में कोई बीमारी हो जाये तो उसके कारण हाथ व पैर में लकवा मार सकता है. बीपी ज्यादा बढ़ जाने से वेसल्स फट जाने का डर रहता है. इसके चलते भी लकवा हो सकता है. स्पाइनल कॉर्ड डैमेज हो जाये तो पैर में लकवा मार सकता है. इस बीमारी के होने से देखा गया है कि मरीज के शरीर का कोई हिस्सा जैसे हाथ व पैर काम करना बंद कर देता है. इस तरह के लक्षण दिखायी दे तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. इस बीमारी के होने से डॉक्टर रूट कॉज का इलाज करते हैं. जैसे बीपी के कारण बीमारी है तो बीपी को कंट्रोल कर इलाज किया जाता है. बीमारी- लकवा.लक्षण- शरीर के किसी हिस्से जैसे हाथ व पैर का काम करना बंद हो जाना. उपाय- डॉक्टर की सलाह लें.