लोको रक्तदान शिविर में 127 ने किया रक्तदान

फोटो ऋषि 25संवाददाता, जमशेदपुरकिसी भी व्यक्ति के जीवन को बचाना सबसे बड़ा पुण्य है. रक्तदान की परंपरा जमशेदपुर जैसे जगहों में काफी संवेदना के साथ निभायी जा रही है. उक्त बातें रविवार को लोको रिक्रियेशन क्लब में आयोजित रक्तदान शिविर में उपस्थित रैफ के सेकेंड इन कमांड (टूआइसी) सीमा टौलिया ने कही. वहीं एसीसी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2015 9:03 PM

फोटो ऋषि 25संवाददाता, जमशेदपुरकिसी भी व्यक्ति के जीवन को बचाना सबसे बड़ा पुण्य है. रक्तदान की परंपरा जमशेदपुर जैसे जगहों में काफी संवेदना के साथ निभायी जा रही है. उक्त बातें रविवार को लोको रिक्रियेशन क्लब में आयोजित रक्तदान शिविर में उपस्थित रैफ के सेकेंड इन कमांड (टूआइसी) सीमा टौलिया ने कही. वहीं एसीसी के डिप्टी मैनेजर मो साकिब आलम ने कहा कि रक्तदान जीवनदान है. इसमें हम सभी की सहभागिता जरूरी है. इस शिविर का आयोजन लोको रिक्रियेशन क्लब व एसीसी सीमेंट कंपनी लिमिटेड द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था. इस दौरान 127 लोगों ने रक्तदान किया. इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला पार्षद राजकुमार सिंह, अनिल श्रीवास्तव, एस वर्मा, वी केशव राव, एम गोपाल राव, डी रामाराव, वीके रेड्डी, गोविंद राव, सुशांत साहु, सीएच विनोद, चिन्ना राव व भोला सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version