झारखंड राज्य चालक संघ का डिमना में वनभोज (फोटो मनमोहन की 7
जमशेदपुर. डिमना लेक में झारखंड राज्य सरकारी मोटरयान चालक संघ का वनभोज रविवार को संपन्न हुआ. चालकों ने दैनिक अनुबंध पर कार्यरत चालकों के स्थायीकरण करने एवं संघ को मजबूत बनाने सहित अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर आपस में विचार विमर्श किया. वनभोज में चाईबासा, सरायकेला के संघ के सदस्यों ने भी हिस्सा लिया. तय […]
जमशेदपुर. डिमना लेक में झारखंड राज्य सरकारी मोटरयान चालक संघ का वनभोज रविवार को संपन्न हुआ. चालकों ने दैनिक अनुबंध पर कार्यरत चालकों के स्थायीकरण करने एवं संघ को मजबूत बनाने सहित अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर आपस में विचार विमर्श किया. वनभोज में चाईबासा, सरायकेला के संघ के सदस्यों ने भी हिस्सा लिया. तय हुआ कि चालक अपनी समस्याओं को लेकर सीएम से मिलेंगे.इस मौके पर राजेश शर्मा, मुन्ना भाई, प्रकाश कुमार जायसवाल, वीरेंद्र कुमार सिंह, बसंत, संजय कालिंदी आदि उपस्थित थे.