शास्त्रीनगर के श्रीश्री बैकुंठनाथ मंदिर में ब्रह्मोत्सव
लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरशास्त्रीनगर के ब्लॉक नं-1 स्थित श्रीश्री बैकुंठनाथ मंदिर में आयोजित ब्रह्मोत्सव में रविवार की सुबह वैदिक मंत्रोच्चार के साथ द्वार पूजा, हवन व पूर्णाहुति के साथ चौथे दिन के अनुष्ठान का शुभारंभ हुआ. सुबह दक्षिण भारत के विशेष वाद्य के साथ श्रद्धालुओं ने भगवान विष्णु की शोभायात्रा निकली. पालकी में विराजमान कर […]
लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरशास्त्रीनगर के ब्लॉक नं-1 स्थित श्रीश्री बैकुंठनाथ मंदिर में आयोजित ब्रह्मोत्सव में रविवार की सुबह वैदिक मंत्रोच्चार के साथ द्वार पूजा, हवन व पूर्णाहुति के साथ चौथे दिन के अनुष्ठान का शुभारंभ हुआ. सुबह दक्षिण भारत के विशेष वाद्य के साथ श्रद्धालुओं ने भगवान विष्णु की शोभायात्रा निकली. पालकी में विराजमान कर भगवान को नगर भ्रमण कराया गया. वहीं संध्या बेला में भगवान विष्णु ने भूदेवी व श्रीदेवी के साथ शेषवाहन पर सवार होकर नगर भ्रमण किया. इसके बाद भगवान का विशेष शृंगार श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रहा. निवेदनम, गोष्ठी प्रसाद विनियोगम के बाद सुबह 10.00 बजे नवकलश तिरूमंजनम संपन्न हुआ. संध्या बेला में ध्वजारोहण के बाद पुन: विधि-विधान के द्वारपूजा, हवन व पूर्णाहुति हुई. भगवान की शेषवाहन की सवारी के पश्चात निवेदन व गोष्ठी प्रसाद निवेदनम संपन्न हुआ. इस अवसर पर विधायक सरयू राय भी उपस्थित थे. सारे अनुष्ठान तिरुपति व कांचीपुरम से आये 11 पुरोहितों के द्वारा संपन्न कराये जा रहे हैं. मंदिर के संरक्षक मुरलीधर ने बताया कि ब्रह्मोत्सव के पांचवें व अंतिम दिन सुबह 11.00 कल्याण उत्सव (विवाह उत्सव) श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र होगा.