नाचे मोर सोनार बांग्ला रियालिटी शो के लिए हुआ ऑडीशन

(फोटो हैरी)लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर भारतीय संगीत कला परिषद की ओर से कोलकाता सोनार बांग्ला चैनल में नाचे मोर सोनार बांग्ला रियालिटी शो का आयोजन किया जा रहा है. इसकी शूटिंग 15 फरवरी से होगी. इस शो का पहला ऑडीशन जमशेदपुर में रविवार को सिदगोड़ा टाउन हॉल में सुबह नौ से लेकर शाम सात बजे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2015 9:03 PM

(फोटो हैरी)लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर भारतीय संगीत कला परिषद की ओर से कोलकाता सोनार बांग्ला चैनल में नाचे मोर सोनार बांग्ला रियालिटी शो का आयोजन किया जा रहा है. इसकी शूटिंग 15 फरवरी से होगी. इस शो का पहला ऑडीशन जमशेदपुर में रविवार को सिदगोड़ा टाउन हॉल में सुबह नौ से लेकर शाम सात बजे तक हुई. करीब 20 प्रतिभागियों ने सोलो एवं ग्रुप डांस की प्रस्तुति जज के सम्मुख दी. इस मौके पर कोलकाता के डांस कोरियोग्राफर एवं डांस इंडिया डांस फेम रुमकी दत्ता एवं बांग्ला फिल्म जगत के मशहूर डांस निर्देशक सोनू षाडं़गी उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम के आयोजक सुब्रोतो पाल ने बताया कि जमशेदपुर के कलाकारों को प्रतिभा दिखाने का अवसर दिखाने के उद्देश्य से यह मंच उन्हें प्रदान किया गया. जिन प्रतिभागियों का चयन जज द्वारा किया जायेगा उन्हें टेलीफोनिक सूचना देकर फाइनल के आमंत्रित किया जायेगा. फरवरी के अंत में इसकी शूटिंग कोलकाता में प्रारंभ होगी.