चाकुलिया व पोटका में बढ़ेगी बिजली सुविधा
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरजिले के चाकुलिया और पोटका प्रखंड में जेएसइबी (झारखंड राज्य विद्युत बोर्ड) बिजली सुविधा में बढ़ोतरी करेगा. मिली जानकारी के मुताबिक चाकुलिया सब स्टेशन में 5 एमवीए का अतिरिक्त ट्रांसफॉरमर लगाया जायेगा. इससे चाकुलिया और आस-पास के गांवों में बिजली आपूर्ति में सुधार होगा. चाकुलिया के बालीबांध में जल्द विद्युत सब स्टेशन का […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरजिले के चाकुलिया और पोटका प्रखंड में जेएसइबी (झारखंड राज्य विद्युत बोर्ड) बिजली सुविधा में बढ़ोतरी करेगा. मिली जानकारी के मुताबिक चाकुलिया सब स्टेशन में 5 एमवीए का अतिरिक्त ट्रांसफॉरमर लगाया जायेगा. इससे चाकुलिया और आस-पास के गांवों में बिजली आपूर्ति में सुधार होगा. चाकुलिया के बालीबांध में जल्द विद्युत सब स्टेशन का निर्माण पूरा होेने की संभावना है. इसके बाद यहां से आपूर्ति शुरू हो जायेगी. वहीं पोटका के कोवाली में सब स्टेशन के लिए सरकारी जमीन का चयन किया गया है. काम शुरू करने के लिए कार्यादेश जारी किया गया है.वर्सन—-चाकुलिया में जल्द ही पांच एमवीए का अतिरिक्त ट्रांसफॉरमर लगाया जायेगा. इससे विद्युत आपूर्ति और बेहतर होगी, कोवाली में विद्युत सब स्टेशन के लिए जमीन की तलाश पूरी हो गयी है. काम जल्द शुरू किया जायेगा. एपी सिंह, विद्युत जीएम,जमशेदपुर एरिया बोर्ड, जेएसइबी.