बूथ में जोड़े गये वोटरों के नाम (फोटो एमएम 2)
जमशेदपुर. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार रविवार को जिले के सभी 1626 बूथ में वोटरों का नाम जोड़ने का अभियान चलाया गया. रविवार को बूथ में बीएलओ द्वारा नाम जोड़ने, नाम शुद्ध करने, नाम ट्रांसफर करने और नाम हटाने का फॉर्म जमा लिया गया. पिछले रविवार की तुलना में इस रविवार को बूथों पर वोटरों […]
जमशेदपुर. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार रविवार को जिले के सभी 1626 बूथ में वोटरों का नाम जोड़ने का अभियान चलाया गया. रविवार को बूथ में बीएलओ द्वारा नाम जोड़ने, नाम शुद्ध करने, नाम ट्रांसफर करने और नाम हटाने का फॉर्म जमा लिया गया. पिछले रविवार की तुलना में इस रविवार को बूथों पर वोटरों की भीड़ ज्यादा रही.19 जनवरी से चल रहे विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में अगले रविवार( 8 फरवरी) को नाम जोड़ने का विशेष अभियान चलाया जायेगा.