रोटरी के प्रयास से 50 मरीजों की हुई सर्जरी (हैरी 1-2)
संवाददाता. जमशेदपुररोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर द्वारा टाटा स्टील फैमिली इनिशीएटीव प्रोग्राम के तहत धतकीडीह सेंटर में वार्षिक सूक्ष्म सर्जिकल कैंप ( हर्निया व हाइड्रोसिल) आयोजित किया गया. कैंप में 50 मरीजों का सूक्ष्म सर्जरी करते हुए सफल इलाज किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में टीएमएच के सीआइएमएस डॉ डीपी समादार, उपस्थित थे. […]
संवाददाता. जमशेदपुररोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर द्वारा टाटा स्टील फैमिली इनिशीएटीव प्रोग्राम के तहत धतकीडीह सेंटर में वार्षिक सूक्ष्म सर्जिकल कैंप ( हर्निया व हाइड्रोसिल) आयोजित किया गया. कैंप में 50 मरीजों का सूक्ष्म सर्जरी करते हुए सफल इलाज किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में टीएमएच के सीआइएमएस डॉ डीपी समादार, उपस्थित थे. सर्जरी टीम में रोटरी पीपी डॉ प्रमोद गोडंल,रोटरी के अध्यक्ष केटी गब्बा, सचिव वर्षा चांद, सह गवर्नर ज्ञान तनेजा, डॉ एनसी सिंघल, पीडीजी विजय मेहता, पीडीजी रोनी डी कोस्टा, डॉ वीएसपी सिन्हा, केटी बथाने, बी दासगुप्त, प्रमोद दूबे आदि शामिल थे.