कदमा : डीएस फ्लैट में छेड़खानी
(ऋषि :23)वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकदमा के रोड नंबर 7 डीएस फ्लैट के पास इंडिगो कार पर सवार चार युवकों ने सरेआम छेड़खानी की. लोगों के विरोध करने पर युवक अपशब्द बोलने लगे. इसके बाद लोगों ने युवकों को पकड़ने के लिए खदेड़ा. भागने के क्रम में कार सवार युवकों ने खेल रही तीन वर्ष की बच्ची […]
(ऋषि :23)वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकदमा के रोड नंबर 7 डीएस फ्लैट के पास इंडिगो कार पर सवार चार युवकों ने सरेआम छेड़खानी की. लोगों के विरोध करने पर युवक अपशब्द बोलने लगे. इसके बाद लोगों ने युवकों को पकड़ने के लिए खदेड़ा. भागने के क्रम में कार सवार युवकों ने खेल रही तीन वर्ष की बच्ची कृतिका समेत ओम प्रकाश तथा विकास को टक्कर मारी. विकास को पैर में गंभीर चोट लगी है. घटना के बाद घायल समेत काफी संख्या में लोग कदमा थाना पहुंचे. लोग फरार कार चालक कदमा केडी फ्लैट निवासी भानू समेत युवकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे. झारखंड ओडि़शा युवा समिति के महासचिव राज सागर की तरफ से कदमा थाना को लिखित शिकायत की गयी है. पुलिस द्वारा कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद मामला शांत हुआ. घटना दिन के पौने चार बजे की है. राज सागर ने बताया कि इंडिगो कार (जेएच05एएम-9292) पर सवार होकर चालक समेत चार युवक डीएस फ्लैट पहुंचे. वहां से गुजरने वाली महिलाओं से छेड़खानी कर रहे थे. विरोध करने पर घटना को अंजाम दिया.