मुर्गाघुटू तक सड़क का निर्माण जल्द : सांसद-डीएस 5

बांग्ला जातरा का आयोजन जमशेदपुर: गोविंदपुर हॉल्ट के समीप बांग्ला जातरा का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन सांसद विद्युत वरण महतो ने किया. उन्होंने कहा कि बांग्ला जातरा बंग संस्कृति की अमूल्य धरोहर है. आधुनिक युग में टीवी चैनल होने के बावजूद इसकी महत्ता आज भी बरकरार है. उन्होंने कहा कि गोविंदपुर अन्ना चौक से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2015 11:03 PM

बांग्ला जातरा का आयोजन जमशेदपुर: गोविंदपुर हॉल्ट के समीप बांग्ला जातरा का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन सांसद विद्युत वरण महतो ने किया. उन्होंने कहा कि बांग्ला जातरा बंग संस्कृति की अमूल्य धरोहर है. आधुनिक युग में टीवी चैनल होने के बावजूद इसकी महत्ता आज भी बरकरार है. उन्होंने कहा कि गोविंदपुर अन्ना चौक से मुर्गाघुटू तक पक्की सड़क का निर्माण तथा हॉल्ट तक पहुंच पथ का निर्माण जल्द होगा. रंगारंग जातरा में सिद्धार्थ, मोहिनी तथा रुम्पा ने बेजोड़ अभिनय से लोगों का दिल जीत लिया. जिला पार्षद सुनीता साह ने हॉल्ट को स्टेशन का दर्जा दिलाने तथा एक्सप्रेस टे्रन के ठहराव की मांग की. इस अवसर पर जिला पार्षद करुणामय मंडल, शालदेव शाह, गोविंदपुर थाना प्रभारी दिलीप कुमार यादव व अन्य उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में ललन साह, जगदीश ओझा, सुजीत महतो, हलधर दास, वाणी मंडल, एपी मिश्रा, राजू गोप, कार्तिक गोप, बबलू गोप, मनोरंजन दस, राकेश गोप, राजेश, विकास तिवारी, शशीधर महंती, सचिन, अनिल गोप, पंकज, खगेन, देव अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version