विशाल पर शार्ट फिल्म बनायेगी अकाडमी

जमशेदपुर. राजस्थान के झुंझनु में पुराने भवन से गिर कर पिछले सप्ताह मृत विशाल झा पर नोएडा की एशियन फिल्म एंड टेलीविजन एकेडमी शार्ट फिल्म बनायेगी. विशाल उसी एकेडमी में कोर्स कर रहे थे. इस बात की जानकारी झाविमो के मीडिया प्रभारी सीएच राममूर्ति ने दी. गोलमुरी निवासी झाविमो नेता सूर्यकांत झा के पुत्र विशाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2015 12:05 AM

जमशेदपुर. राजस्थान के झुंझनु में पुराने भवन से गिर कर पिछले सप्ताह मृत विशाल झा पर नोएडा की एशियन फिल्म एंड टेलीविजन एकेडमी शार्ट फिल्म बनायेगी. विशाल उसी एकेडमी में कोर्स कर रहे थे. इस बात की जानकारी झाविमो के मीडिया प्रभारी सीएच राममूर्ति ने दी. गोलमुरी निवासी झाविमो नेता सूर्यकांत झा के पुत्र विशाल की 22 जनवरी को झुंझनु में तलाश वीडियो एलबम की फोटो शूट के दौरान साठ फीट ऊंचाई से गिर कर मौत हो गयी थी. श्री मूर्ति ने बताया कि विशाल के साथ हुए हादसे की पूरी रिकार्डिंग हो गयी थी. हादसे के दौरान विशाल के साथ मौजूद भालूबासा के पल्लव और झुंझनु के विधायक के पुत्र आकाश मंगलवार को पूरी रिकार्डिंग लेकर शहर आयेंगे और हादसा कैसे हुआ यह दिखायेंगे. श्री मूर्ति ने बताया कि मंगलवार को विशाल की श्राद्ध है जिसमें उसके साथी श्रद्धांजलि देने आयेंगे.