फैशन एप्स : प्रिंटेड हैंड बैग दे बेहतर लुक

प्रिंटेड हैंड बैग कैरी करने में आसान गर्ल्स के लिए बैग रखना काफी जरूरी होता है. अगर कोई ऐसा बैग मिले जो आपकी जरूरत तो पूरी करे ही साथ ही आपकी स्टाइल और पर्सनैलिटी को भी निखारे तो इससे बेहतर और क्या हो सकता है. अगर आप ऐसा बैग तलाश रहे हैं तो प्रिंटेड हैंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2015 12:05 AM

प्रिंटेड हैंड बैग कैरी करने में आसान गर्ल्स के लिए बैग रखना काफी जरूरी होता है. अगर कोई ऐसा बैग मिले जो आपकी जरूरत तो पूरी करे ही साथ ही आपकी स्टाइल और पर्सनैलिटी को भी निखारे तो इससे बेहतर और क्या हो सकता है. अगर आप ऐसा बैग तलाश रहे हैं तो प्रिंटेड हैंड बैग्स बढि़या ऑप्शन हो सकता है. इन बैग्स की सबसे बड़ी खासियतत है इसका स्पेशियस होना. ताकि आप इसमें ज्यादा सामान कैरी कर सकें. ये इजी टू कैरी भी होते हैं, क्योंकि इन्हें शोल्डर पर लटकाने के लिए बेहतरीन बेल्ट दी गयी है, जो लेदर से बने होते हैं. यह स्किन फ्रेंडली तो होता ही है, साथ ही काफी आरामदायक भी. इसकी डिजायन लाजवाब है. जी हां, इसमें भगवान की फोटो को काफी आकर्षक तरीके से प्रिंट किया गया है, जिसके चलते ये आंखों को भी काफी सुकून देता है. इसे आप इंडियन या वेस्टर्न किसी भी तरह की ड्रेस के साथ मैच कर सकती हैं.प्राइस : 1690 रुपये से शुरू खासियत : बेहतरीन डिजायन, बैग पर भगवान की स्कैन्ड फोटो, क्वालिटी मैटेरियल, आकर्षक और कम्फर्टेबल हैंगिंग बेल्ट

Next Article

Exit mobile version