आयडा लेगा कॉमर्शियल रेंट
आदित्यपुर : औद्योगिक क्षेत्र में कारखाना लगाने के लिए मिली जमीन का उपयोग गलत तरीके से किये जाने की शिकायत लगातार मिल रही है. आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार (आयडा) इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए अब सख्त कदम उठायेगा. आयडा औद्योगिक क्षेत्र में ऐसे मामलों का पता लगा रहा है जिसमें नियमों की अनदेखी […]
आदित्यपुर : औद्योगिक क्षेत्र में कारखाना लगाने के लिए मिली जमीन का उपयोग गलत तरीके से किये जाने की शिकायत लगातार मिल रही है. आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार (आयडा) इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए अब सख्त कदम उठायेगा. आयडा औद्योगिक क्षेत्र में ऐसे मामलों का पता लगा रहा है जिसमें नियमों की अनदेखी कर विभाग को राजस्व का चूना लगाया जा रहा है.
आयडा के प्रबंध निदेशक युगल किशोर चौबे के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र में प्रावधानों के उल्लंघन की सूचना मिली है. ऐसे मामलों में जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई होगी. उद्योग लगाने के लिए आवंटित भूखंडों का व्यवसायिक उपयोग करने वाले आवंटनधारियों को कॉमर्शियल रेंट देना होगा.
भूखंड का व्यावसायिक उपयोग गलत
एमडी श्री चौबे ने बताया कि उद्योगों की जमीन का व्यवसायिक उपयोग करना गलत है. कुछ लोग भूखंड का व्यवसायिक उपयोग करते हुए आयडा को सामान्य रेंट का भुगतान कर रहे हैं, इन्हें कॉमर्शियल रेंट देना होगा. इसके लिए सभी को निर्धारित समय पर उक्त रेंट के भुगतान के लिए नोटिस भेजी जा रही है. भगतान नहीं किये जाने पर पब्लिक डिमांड रिकवरी एक्ट के तहत केस किया जायेगा और आवंटन रद्द किया जायेगा.