बिना सब्सिडी का गैस सिलिंडर 110.50 रु सस्ता
जमशेदपुर : केंद्र सरकार ने रसोई गैस सिलेंडर का दाम कम कर दिया है. बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 110.50 रु पये कम कर दी गयी है. यह कीमतें फरवरी माह में लागू रहेंगी. 14.2 किलोवाले रसोई गैस सिलिंडर की कीमत 680.50 (नन सब्सिडी) रुपये होगी. इसे चुकाने पर 227.25 रुपये की […]
जमशेदपुर : केंद्र सरकार ने रसोई गैस सिलेंडर का दाम कम कर दिया है. बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 110.50 रु पये कम कर दी गयी है. यह कीमतें फरवरी माह में लागू रहेंगी. 14.2 किलोवाले रसोई गैस सिलिंडर की कीमत 680.50 (नन सब्सिडी) रुपये होगी. इसे चुकाने पर 227.25 रुपये की सब्सिडी उपभोक्ता के खाते में आयेगी.
19 किलोवाले सिलिंडर की कीमत में 151.50 रुपये की कमी की गयी है. अब इसकी कीमत 1302 रुपये होगी, जबकि पहले इसकी कीमत 1453.50 रुपये थी. पांच किलोवाले सब्सिडीवाले सिलिंडर की कीमत 361 रुपये और नन सब्सिडजीवाले सिलिंडर की कीमत 248 रुपये होगी.