Advertisement
एक किलो मीटर का किराया आठ रुपये
रात में बढ़ जाता है शेयर और रिजर्व ऑटो का किराया जमशेदपुर : शहर की यातायात व्यवस्था के लिए चुनौती बने ऑटो के किराये पर प्रशासनिक नियंत्रण नहीं होने से चालकों ने मनमाना किराया तय कर रखा है. ऑटो चालक शहर में अलग- अलग क्षेत्रों में सामान्य दूरी पर अलग- अलग किराया ले रहे है. […]
रात में बढ़ जाता है शेयर और रिजर्व ऑटो का किराया
जमशेदपुर : शहर की यातायात व्यवस्था के लिए चुनौती बने ऑटो के किराये पर प्रशासनिक नियंत्रण नहीं होने से चालकों ने मनमाना किराया तय कर रखा है. ऑटो चालक शहर में अलग- अलग क्षेत्रों में सामान्य दूरी पर अलग- अलग किराया ले रहे है. साकची से मानगो बस स्टैंड की दूरी लगभग एक किलोमीटर है. ऑटो चालक इतनी दूरी के लिए 8 रु किराया वसूलते हैं. बाहर से आने वाले यात्रियों से चालक खुदरा नहीं होने का हवाला देते हुए कभी – कभी 8 की बजाये 10 रु रख लेते है. साकची से बाराद्वारी की दूरी लगभग 1 किलोमीटर है. चालक 7 से 8 रु वसूलते हैं. साकची से हावड़ा ब्रिज की दूरी लगभग 1 किमी. है.
चालक 8 रु वसूलते हैं. साकची से टीएमएच की दूरी 3 किमी और किराया 8 रु है. वहीं दूसरी तरफ रात होते ही शेयर के साथ- साथ रिजर्व ऑटो का किराया डबल हो जाता है. जिन मार्गो पर शहर में मिनी बस सेवा नहीं है. उन मार्गो पर टेंपो चालक मनमाना किराया तय कर रखे हैं. यात्रियों के पास यात्र को दूसरा विकल्प नहीं होने से यात्री मनमाना किराया देने को विवश हैं.
प्रतिस्पर्धा नहीं होने से किराया ज्यादा
जिस रूट में मिनी बस या सिटी बसें नहीं चलती है. उस रूट में ऑटो का किराया ज्यादा है. ऑटो चालक वैसे रूटों में मनमाना किराया तय कर रखा है. जिस रूट में बसें ज्यादा है. उस रूट में किराया कम है. साकची से बिष्टुपुर मार्ग पर ज्यादा बसें है. साकची से बिष्टुपुर की दूरी लगभग 4 किलोमीटर है,लेकिन ऑटो का किराया 5 रु है.
इन मार्गो पर नहीं चलती हैं बसें
स्टेशन से टेल्को, राहरगोड़ा, गोविंदपुर, स्टेशन से बारीडीह, स्टेशन से बर्मामांइस भाया साकची, साकची से सोनारी, साकची से कदमा, साकची से पारडीह, साकची से जाकिरनगर, कपाली,
आखिर शिकायत कहां करें
आम यात्री किराया को लेकर लूटे जा रहे हैं, लेकिनइस पर रोक लगाने के लिए कोई प्रशासनिक व्यवस्था नहीं है.
आखिर ज्यादा किराया वसूली की शिकायत आम यात्री करें, तो कहां.
कम नहीं होगा ऑटो किराया : डॉ पवन पांडेय
जमशेदपुर. झारखंड टेंपो चालक संघर्ष यूनियन की बैठक एग्रिको में अध्यक्ष डॉ पवन पांडेय की अध्यक्षता में हुई. बैठक में ऑटो किराया कम नहीं करने का निर्णय लिया गया. डॉ पवन पांडेय ने कहा कि ऑटो के रख- रखाव, कागजात बनाने में निरंतर शुल्क की बढ़ोतरी हो रही है. वहीं दूसरी तरफ महंगाई भी बढ़ती जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement